फतेहपुर में नहर की जमीन पर अवैध खुदाई।
फतेहपुर के अस्ती वाजयाफ्ती ग्रामसभा के किसान गुलाब सिंह मौर्य ने सिंचाई विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने 10 दिन के भीतर समाधान नहीं होने पर परिवार के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह की चेतावनी दी है।
गुलाब सिंह का कहना है कि फतेहपुर रजबहा नहर की जमीन खतौनी में दर्ज है। इसके बावजूद विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से इसे नजरअंदाज किया जा रहा है। दूसरे गाटों में जबरन खुदाई कराई जा रही है।
उन्होंने 2019 में तैनात रहे जिलेदार संजीव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि जिलेदार ने नहर की वास्तविक खतौनी संख्या 52, 53/1, 309, 312 को छोड़कर गलत गाटों में खुदाई करवाई। इससे लाखों रुपये का भ्रष्टाचार हुआ। कई बार शिकायत के बाद भी विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।
राजस्व ग्राम हबीबपुर में नहर की खतौनी संख्या 175, 176, 177, 178 है। विभाग ने गाटा संख्या 180 को दर्शाकर नक्शा तैयार कराया है। इस नक्शे में नहर दर्ज नहीं है। 30 अप्रैल को बिना सीमांकन के जेसीबी से खुदाई की गई।
जिलाधिकारी ने मामले की जांच एसडीएम को सौंपी है। उन्होंने कहा है कि शिकायत सही पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गुलाब सिंह ने शासन-प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है। साथ ही नहर की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने की गुहार लगाई है।