Breaking News

आईजी प्रयागराज ने किया बेल्हा घाट का निरीक्षण: प्रतापगढ़ में छठ पूजा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और दिए आवश्यक दिशा-निर्देश – प्रतापगढ़ न्यूज़।

 

प्रतापगढ़ में छठ महापर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। सई नदी के बेल्हा घाट पर मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) प्रयागराज, प्रेम कुमार गौतम ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रतापगढ़, डॉ. अनिल कुमार के साथ सुरक्षा और व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने घाट

.

श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि आईजी प्रयागराज प्रेम कुमार गौतम ने साफ-सफाई और सुरक्षा इंतजामों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि छठ पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही, घाटों पर जल पुलिस की मुस्तैदी और गोताखोरों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।+

सतर्कता और सजगता का वादा एसपी प्रतापगढ़, डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि पुलिस टीम हर प्रकार की भीड़ और संभावित चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा योजना को मजबूत किया गया है और घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। श्रद्धालु बिना किसी बाधा के पर्व मना सकें, इसके लिए हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Check Also

विधायक पूजा पाल का डिप्टी सीएम केशव मौर्य के पैर छूने का वीडियो वायरल—सपा एमएलसी मान सिंह का आरोप, कहा- भाजपा पीडीए को कमजोर करने में लगी है

प्रयागराज में समाजवादी पार्टी से निलंबित विधायक पूजा पाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *