Thursday , April 10 2025
Breaking News

यूपी में होरी बिजली की चोरी | ड्रोन की मदद से अब बिजली चोरी करने वाले का पता लगाया जारा है, कई इलाकों में चोरी पकड़ी जा चुकी है

 

-राजेश मिश्रा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब बिजली चोरी का पता लगाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने गर्मी में बिजली की भारी मांग के बीच कटिया कनेक्शन के जरिए चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए ड्रोन की मदद ली है. ड्रोन के माध्यम से घनी आबादी वाले क्षेत्रों में पट्टियां लगाकर की जा रही बिजली चोरी का पता लगाया जा रहा है।

ड्रोन के हवाई सर्वेक्षण में प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में बिजली चोरी का पता चला है और जुर्माने के साथ ही संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किये गये हैं. लखनऊ में सफल प्रयोग के बाद अब प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में भी ड्रोन से बिजली चोरी पकड़ी जा सकेगी। बिजली निगम के अधिकारियों ने बताया कि बिजली चोरों को पकड़ने में ड्रोन काफी कारगर हथियार साबित हो रहा है. राजधानी लखनऊ में ही रविवार को ड्रोन की मदद से 18 बिजली चोरों को पकड़ा गया है, जिन पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

गांवों में कटिया लगाकर बिजली चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं

गौरतलब हो कि प्रदेश के सभी बड़े शहरों और अधिकांश गांवों में भी विशेष प्रकार की इंसुलेटेड केबल बिछाने के बाद कटिया लगाकर बिजली चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. गर्मी के मौसम में डिमांड अधिक होने और ट्रांसफार्मरों पर लोड बढ़ने के बाद विशेष अभियान चलाकर चेकिंग की जा रही है. जहां ट्रांसफार्मर क्षमता से अधिक लोड है, वहां पुलिस के सहयोग से घर-घर जाकर चेकिंग की जा रही है। हाल ही में अभियान के दौरान बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी गई है।

इसे भी पढ़ें

अब इन शहरों में चलेगा चेकिंग अभियान

बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए ड्रोन से घनी बस्तियों की जांच की जा रही है, जिसके उत्साहजनक परिणाम सामने आए हैं। निगम अधिकारियों का कहना है कि ड्रोन चेकिंग से न केवल समय की बचत होती है, बल्कि टीम सीधे वास्तविक बिजली चोर को भी पकड़ लेती है। जिन इलाकों में ट्रांसफार्मर पर लोड ज्यादा है और बिजली खर्च से कम बिल वसूली हो रही है, वहां विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उनका कहना है कि अभियान के बाद कई इलाकों में ट्रांसफार्मरों पर लोड 10 से 15 फीसदी तक कम हो गया है. लखनऊ के बाद अब कानपुर, बरेली और मेरठ जैसे शहरों में भी ड्रोन से चेकिंग का अभियान तेजी से चलाया जाए

Check Also

आजमगढ़ में शुरू हुआ “राहुल सांकृत्यायन को जानो” अभियान, 132वीं जयंती पर होंगे विविध आयोजन

आजमगढ़ जिले में महापंडित राहुल सांकृत्यायन की 132वीं जयंती के अवसर पर “राहुल सांकृत्यायन को …

Leave a Reply

Your email address will not be published.