Breaking News

हाथरस समाचार: चोरों ने दो घरों से लाखो के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर लिया, उनमें से एक को स्थानीय लोगों ने पहचान,गिरफ्तार

 

हसायन के गांव नगला मया में चोरी की घटना के बाद पुलिस को जानकारी देते ग्रामीण
– l

विस्तार

कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला मया में बुधवार रात चोरों ने दो लोगों के घरों में सेंध लगाकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर ली। इनमें से एक युवक को ग्रामीणों ने पहचान लिया। ग्रामीणों ने इस संबंध में थाने में शिकायत दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक युवक को हिरासत में ले लिया है।

जलेसर मार्ग स्थित ग्राम नगला मया निवासी सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रपाल सिंह पुत्र हरप्रसाद ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि बुधवार रात करीब दो बजे चोर उसके घर में घुस आए और सोने-चांदी के आभूषण व पांच हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। 50 हजार रुपये वह सरसों की खरीद के लिए लाया था।

तभी उसकी पत्नी बच्चे के लिए दूध लेने घर के अंदर गयी तो उसने देखा कि एक युवक वहां खड़ा है. यह देख पत्नी की चीख निकल गई। पत्नी की चीख सुनकर वह घर के अंदर गया तो उसे भागते हुए देखा। जैसे ही वे लोग इस युवक के पीछे भागे तो उन्होंने देखा कि उसके साथ तीन-चार अन्य युवक भी भाग रहे हैं.

इनके अलावा भतेंद्र सिंह उर्फ ​​बंटू पुत्र क्षेत्रपाल सिंह ने शिकायत दी है कि रात में गर्मी के कारण वह अपने घर की छत पर बच्चों के साथ सो रहा था। सुबह साढ़े चार बजे जब वह उठे तो देखा कि घर के दरवाजे की कुंडी अंदर से बंद है. उसने पड़ोस में अपने भाई गोपाल सिंह को बुलाया तो वह अपने घर के सामने पहुंचा तो देखा कि घर के नीचे का मुख्य दरवाजा खुला हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था. जब वह घर पहुंचे तो देखा कि घर में रखी आठ हजार 200 रुपये की नकदी के अलावा दो सोने की अंगूठी, एक सोने का मंगलसूत्र गायब था।

Check Also

दीपावली से पहले एसडीएम सदर ने पटाखा गोदामों का किया निरीक्षण: सुरक्षा मानकों की जांच कर दिए सख्त निर्देश – Lakhimpur-Kheri News

लखीमपुर खीरी। दीपावली पर्व से पहले प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *