Breaking News

हरदोई DM ने निलंबित प्रधान को किया बर्खास्त: विकास कार्यों और भुगतान में 12 लाख की हेरफेर का आरोप, जांच के बाद की गई कार्रवाई – हरदोई न्यूज़।

 

हरदोई की विकास खंड भरखनी की ग्राम पंचायत सवायजपुर के निलंबित प्रधान को जिलाधिकारी ने बर्खास्त कर दिया है। डीएम की ओर से बर्खास्त किए जाने का आदेश भी जारी हो गया है। प्रधान पर विकास कार्यों और भुगतान में करीब 12 लाख से अधिक की गड़बड़ी पर डीएम ने निलंब

.

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने ग्राम पंचायत सवायजपुर के प्रधान विजय बाबू वाजपेयी को अंतिम नोटिस और उसके जवाब के परीक्षण के बाद विकास कार्यों और भुगतान में गड़बड़ी की पुष्टि पर पंचायतीराज अधिनियम के तहत बर्खास्त कर दिया है। प्रधान की ओर से गड़बड़ी किए जाने की शिकायत गांव निवासी अमन प्रताप सिंह ने 21 जनवरी 2023 को डीएम के पास दर्ज कराई थी। जिलाधिकारी ने जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक से गांव में कराए गए कामों और भुगतान की जांच कराई।

जांच में राज्य वित्त आयोग और 15वें वित्त आयोग की मद में हैंडपंप मरम्मत पर प्रथम काम पर 3 लाख 18 हजार 482 रुपए, दूसरे काम पर 1 लाख 78 हजार 971 रुपए और ह्यूम पाइप की खरीद पर 1 लाख 10 हजार 500 रुपए, कंप्यूटर खरीदारी पर 1 लाख 31 हजार 368 रुपए, इंटरलॉकिंग पर 97 हजार 613 रुपए खर्च किए गए हैं।

मनरेगा मद से तालाब पर काम कराए जाने के लिए 1 लाख 74 हजार 837 रुपए का भुगतान किया गया है। बताया गया कि जांच रिपोर्ट में कुल 12 लाख 39 हजार 289 रुपए का अनियमित भुगतान किए जाने की पुष्टि की गई। डीएम ने अंतिम नोटिस जारी कर जवाब मांगा था, लेकिन साक्ष्य सहित जवाब न आने पर बर्खास्त किया गया है।

Check Also

अगर बैठे-बैठे हार्टबीट तेज हो जाए तो सतर्क रहें: अचानक दिखने वाले लक्षणों को न करें नजरअंदाज; एक्सपर्ट्स का कहना- होटल का खाना बना रहा बीमार – लखनऊ न्यूज़।

  कुछ मरीजों में दिल की धड़कन को लेकर कुछ अलग तरीके की शिकायत रहती …

Leave a Reply

Your email address will not be published.