काशी हिंदू विश्वविद्यालय का 105वां दीक्षांत समारोह आज स्वतंत्रता भवन में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर कुल 13,650 उपाधियां प्रदान की जाएंगी, जिनमें 7449 स्नातक, 5889 स्नातकोत्तर, 4 एमफिल, 712 पीएचडी और 1 डीएससी शामिल हैं। मुख्य कार्यक्रम में 29 टॉपरों को 33 मेडल दिए जाएंगे।
इस बार भी छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कुल 29 मेधावियों में से 20 छात्राएं और 9 छात्र शामिल हैं। बीपीए इंस्ट्रूमेंटल (बांसुरी) के तुहिन पर और एमए संस्कृत की अनुराधा द्विवेदी को सर्वाधिक अंक हासिल करने के लिए चांसलर मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
मेडल वितरण
इस वर्ष कला संकाय को सबसे अधिक 115 मेडल (112 गोल्ड, 3 सिल्वर) प्राप्त होंगे। इसके बाद विज्ञान संस्थान दूसरे स्थान पर है, जिसे 99 गोल्ड मेडल मिलेंगे।
अन्य संकायों में—
मेडिसिन, आयुर्वेद व दंत संकाय: 68 गोल्ड मेडल
सामाजिक विज्ञान: 44 मेडल
विधि संकाय: 31 मेडल
कृषि संकाय: 30 मेडल
संगीत एवं मंच कला: 26 मेडल
कॉमर्स: 22 मेडल
संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान: 16 मेडल
दृश्य कला: 13 मेडल
मैनेजमेंट स्टडीज़: 11 मेडल
शिक्षा: 9 मेडल
पर्यावरण संस्थान: 2 मेडल
विज्ञान एवं एनिमल हस्बैंड्री: 1 मेडल
मुख्य अतिथि और दीक्षांत संबोधन
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नीति आयोग के सदस्य और प्रख्यात रक्षा वैज्ञानिक डॉ. वी.के. सारस्वत शामिल होंगे। वे भारत के स्वदेशी मिसाइल कार्यक्रम और कई महत्वपूर्ण तकनीकी मिशनों में प्रमुख भूमिका निभा चुके हैं तथा पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित हैं।
अतीत में शामिल दिग्गज हस्तियां
बीएचयू के दीक्षांत समारोह में पूर्व में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और कई शीर्ष वैज्ञानिक भाग ले चुके हैं।
मिसाइल मैन डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, ख्यात अंतरिक्ष वैज्ञानिक जयंत नार्लिकर, नेल्सन मंडेला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, डॉ. मनमोहन सिंह सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व इस मंच का हिस्सा बन चुके हैं।
लाइव प्रसारण की सुविधा
मेधावियों के परिजनों और दूर-दराज के पूर्व छात्रों के लिए इस बार समारोह का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। बीएचयू के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी। स्वतंत्रता भवन सभागार के बाहर भी बड़े स्क्रीन लगाए जाएंगे ताकि आए हुए अभिभावक कार्यक्रम देख सकें।
Aaina Express
