सिगरा स्टेडियम आज से मार्निग वॉकर्स के लिए खुला। मई से बनेगा मासिक पास।
डॉ सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में मॉर्निग वॉकर्स के लिए आज से पाथ वे खोल दिया गया। यह पाथ वे अप्रैल माह तक निशुल्क है। इसके बाद मार्निंग वॉकर्स को प्रतिमाह पैसे देने होंगे और मासिक कार्ड बनवाना होगा। यह फैसला मार्निंग वॉक के लिए की गई अधिकारियों
.
बता दें कि सिगरा स्टेडियम के प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन करने के बाद से मॉर्निंग वॉक की सुविधा शुरू करने की डिमांड की जा रही थी।
अप्रैल तक निशुल्क इस बैठक के बाद आरएसओ (क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी) डॉ विमला सिंह ने बताया- स्टेडियम बनने के बाद धीरे-धीरे यहां सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। स्टेडियम में लगातार खेलों में खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। उन्हें उच्च कोच प्रशिक्षण दे रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों की डिमांड के अनुसार स्टेडियम में गुणवत्ता पूर्वक मॉर्निंग वॉक ट्रैक का निर्माण कराया गया है। इसपर 8 अप्रैल से मॉर्निंग वॉक आरंभ किया जा रहा है। जो अप्रैल माह में निशुल्क होगा।
सुबह 5 से 8 बजे तक होगा ओपन आरएसओ ने बताया – स्टेडियम में मार्निंग वॉक करने के इच्छुक लोग मई माह में कार्ड बनवाकर ही प्रवेश कर सकेंगे। यह कार्ड 350 रुपए प्रतिमाह के शुल्क पर बनाया जाएगा। इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है। स्टेडियम में मार्निग वाकर्स सुबह 5 बजे से 8 बजे तक मार्निग वॉक कर सकेंगे। उन्होंने लोगों से अपील किया कि स्टेडियम आप का है इसलिए इसे स्वच्छ और साफ रखना आप की भी जिम्मेदारी है। इसलिए कूड़ा न करें और डस्टबीन का प्रयोग करें।
मैदान में न जाने की किया अपील आरएसओ ने सभी मार्निग वॉकर्स से अपील किया कि 10 वर्ष से कम के बच्चों को लेकर न आएं। इसके अलावा खिलाड़ियों के ग्राउंड और ट्रेक पर न जाएं। ताकि उनके प्रशिक्षण में बाधा न पहुंचे।