नगर निगम में 2025-26 के बजट को लेकर कार्यकारिणी समिति की बैठक होनीहै। पार्षदों के कोटे की निधि बढ़ाने का प्रस्ताव बजट में नहीं होने की चर्चा से भाजपा के साथ में सपा के पार्षद भी विरोध के मूड में हैं। इस दौरान सुबह 9 बजे से बैठक होनी थी, लेकिन कई पार्
.
करीब 43 अरब रुपए के बजट का प्रस्ताव है। इसमें विस्तारित सीमा के विकास पर जोर है। इसमें 100 करोड़ रुपए से अधिक के खर्च का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही बैठक में कम विज्ञापन कम आने पर चर्चा हो रही। पार्किंग से कम आय होने और ठेकेदारों का पेमेंट देने में देर होने पर बात होनी है। इन मुद्दों पर मेयर ने बैठक में नाराजगी अधिकारियों को झेलनी पड़ेगी। बैठक में मेयर इन मुद्दों पर अधिकारियों को फटकार भी लगा सकती हैं। इसके साथ ही हाउस टैक्स नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
पार्षदों ने कहा काला बजट
पार्षदों का कहना है कि कार्यकारिणी के कई सदस्य बैठक में नहीं पहुंचे हैं। यह काला बजट है, जनता के हित का बजट नहीं है। वार्ड विकास निधि नहीं बढ़ाई जा रही है। सफाई के बजट में अप्रत्याशित बजट बढ़ा दिया गया है। पार्षदों से कोई चर्चा नहीं की गई है। कोटा बढ़ाने की चर्चा नहीं। वहीं, कांग्रेस पार्षद ने कहा कि आंकड़ों की बाजीगरी है। विकास विरोधी बजट है।