Friday , April 11 2025
Breaking News

    रोजगार | सीएम योगी आदित्यनाथ के मुताबिक, अगले तीन से चार साल में दो करोड़ से ज्यादा युवाओं को काम मिलेगा.

     

    फाइल फोटो

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार ‘मिशन रोजगार’ अभियान चला रही है, जिसके तहत अगले तीन-चार साल में दो करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा. राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन एवं उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से लखनऊ के कोल्विन तालुकदार महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय ‘लखनऊ कौशल महोत्सव’ के समापन समारोह को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कौशल विकास से राज्य देश की अर्थव्यवस्था के विकास में योगदान देगा। इंजन के रूप में कार्य कर सकता है।

    उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने” सीएम अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग “शुरू की है और इससे राज्य के 7.5 लाख युवाओं को लाभ होगा। उन्होंने कहा, ‘शिक्षुता योजना के तहत यूनिवर्सिटी और कॉलेज में पढ़ने वाले युवाओं को आधा मानदेय सरकार और आधा संबंधित औद्योगिक प्रतिष्ठानों द्वारा दिया जाएगा. हम उन्हें अनुभवात्मक कार्य और नए प्रशिक्षण से जोड़ने का काम करेंगे। योगी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन की घोषणा की थी तो लोग सोचते थे कि यह मिशन क्या कर पाएगा. आज इस मिशन ने करोड़ों युवाओं की भावनाओं को नई उड़ान, पहचान और मंच दिया है।

    उन्होंने बताया कि पिछले छह वर्षों में राज्य सरकार ने पीएम कौशल विकास मिशन, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन और श्रम एवं रोजगार के माध्यम से 16 लाख युवाओं को कौशल विकास प्रदान किया है. मुख्यमंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा, ‘अब हमारे युवाओं को पलायन नहीं करना पड़ेगा, उन्हें अपने गांव और अपने जिले में रोजगार मिलेगा. इससे प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप उत्तर प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था के ग्रोथ इंजन की भूमिका का निर्वहन कर सकेगा।

    इसे भी पढ़ें

    उन्होंने कहा, ”हमारी सरकार ‘एक परिवार एक पहचान पत्र’ शुरू करने जा रही है और इसके जरिए हम प्रदेश के हर परिवार की मैपिंग करने जा रहे हैं. इससे हम एक क्लिक पर जान सकेंगे कि किस योजना और किस परिवार को सरकार का रोजगार नहीं मिला है और उन्हें उपलब्ध कराएंगे।

    भाजपा महानगर इकाई की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस दो दिवसीय लखनऊ कौशल महोत्सव का आयोजन देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रेरणा से किया गया. (एजेंसी)

     

    Check Also

    आजमगढ़ में शुरू हुआ “राहुल सांकृत्यायन को जानो” अभियान, 132वीं जयंती पर होंगे विविध आयोजन

    आजमगढ़ जिले में महापंडित राहुल सांकृत्यायन की 132वीं जयंती के अवसर पर “राहुल सांकृत्यायन को …

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.