जिले के मिल्कीपुर तहसील के कुमारगंज में विद्युत आपूर्ति की स्थिति गंभीर हो गई है। सरकार के 20-22 घंटे बिजली देने के आदेश के बावजूद क्षेत्र में 8 घंटे भी सही तरीके से बिजली नहीं मिल पा रही है।
नगर पंचायत कुमारगंज के विद्युत उपकेंद्र से संचालित आपूर्ति में गंभीर समस्याएं सामने आई हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर पंचायत बनने के बाद उम्मीद थी कि बिजली-पानी की सुविधाएं बेहतर होंगी। लेकिन स्थिति और खराब हो गई है।
विद्युत उपभोक्ता राम संजीवन, दिवाकर, दयानंद और राजकुमार के अनुसार घरों में लगे विद्युत उपकरण न तो चार्ज हो पा रहे हैं और न ही सही से चल रहे हैं। इंडोढच फीडर की स्थिति सबसे खराब है। यहां बल्ब तक नहीं जल पा रहे हैं।
स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 50 बेड के देवगांव अस्पताल में भी 24 घंटे की जगह मात्र 7-8 घंटे बिजली मिल रही है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मनोज के अनुसार इनवर्टर भी काम नहीं कर पा रहे हैं। गर्मी के कारण मरीजों और डॉक्टरों को बाहर बैठना पड़ रहा है।
विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि अवैध कनेक्शन और मोटर के उपयोग से यह समस्या पैदा हो रही है। स्थानीय निवासी सूरज कौशल, देवता दीन, रामप्यारे और त्रिलोकी नाथ ने बताया कि लगातार शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल रहा है।