गोरखपुर में भूकंप के बाद घरों से बाहर निकले लोग।
–
विस्तार
उत्तर प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। गोरखपुर में शुक्रवार रात तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान घरों में मौजूद लोग बाहर निकल आए।
जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण के विशेषज्ञ गौतम गुप्ता ने बताया कि इससे जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
बता दें कि गोरखपुर और बस्ती के गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
सोने में पहलीबार लगा कि कोई हिला रहा पलंग
गोरखपुर के गोरखनाथ क्षेत्र में हुमायूंपुर उत्तरी निवासी राजकिशोर चौरसिया घर में सो रहे थे। दूसरे कमरे में पत्नी बच्चों के साथ सोई थीं। राजकिशोर ने बताया की रात तकरीबन 11.35 बजे पहले धरती हिली तो लगा की कोई तख्त को हिला रहा है, अभी कुछ समझ पाता झटका तेज होने पर भूकंप का एहसास हुआ। फिर तत्काल उठा, उधर पत्नी भी शोर मचाती बाहर निकली, मैं दरवाजा खोला और पत्नी और बच्चों संग सड़क पर आ गया। तबतक आसपास के लोग भी बाहर निकल चुके थे।
वहीं हुमायूंपुर उत्तरी निवासी शिवरतन गुप्ता ने बताया की वह टीवी पर इजरायल और हमास युद्ध देख रहे थे। टीवी हिलने लगी, अभी कुछ समझ पाता दूसरी बार तेज झटका आने पर सब छोड़ कर बाहर निकल गया।