Breaking News

थाने में शराबीपन: नशे में धुत होकर आधी रात को हंगामा करता है जब लोग सो रहे होते हैं; पांच पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया

 

Drunken policemen beat up in the police post in Bareilly

सांकेतिक तस्वीर

बरेली के आंवला कस्बे की पुलिस चौकी में शनिवार देर रात पुलिसकर्मियों ने शराब पार्टी की। नशा चढ़ा तो सिपाही आपस में भिड़ गए। जमकर मारपीट हुई। सूचना पर थाने से पहुंचे स्टाफ ने आरोपी सिपाहियों का मेडिकल परीक्षण कराया। मामले में एसएसपी ने पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

आंवला कस्बे की चौकी पर तैनात चार पुलिसकर्मी तरुण कुमार, बॉबी कुमार, कृष्ण देशवाल व दीपक कुमार शनिवार रात 12 बजे चौकी में शराब पार्टी कर रहे थे। बिशारतगंज थाने में तैनात सिपाही महेंद्र कुमार भी वहां मौजूद था। बताते हैं कि महेंद्र पहले ही शराब पीकर आया था और बाकी साथियों के संग बैठकर फिर पीने लगा।

शोर सुनकर जुटे आसपास के लोग 

 

नशा हावी हुआ तो सिपाहियों में पहले कहासुनी और फिर मारपीट हो गई। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। हंगामा ज्यादा बढ़ा तो किसी ने अधिकारियों को सूचना दे दी। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को जानकारी मिली तो उन्होंने आंवला थाना प्रभारी को मौके पर भेजा।

Check Also

प्रयागराज में 980 करोड़ की लागत से एलिवेटेड ब्रिज निर्माणाधीन, शहर के जाम से मिलेगी बड़ी राहत

प्रयागराज में लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से एक सिक्स लेन एलिवेटेड ब्रिज का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *