सांकेतिक तस्वीर
बरेली के आंवला कस्बे की पुलिस चौकी में शनिवार देर रात पुलिसकर्मियों ने शराब पार्टी की। नशा चढ़ा तो सिपाही आपस में भिड़ गए। जमकर मारपीट हुई। सूचना पर थाने से पहुंचे स्टाफ ने आरोपी सिपाहियों का मेडिकल परीक्षण कराया। मामले में एसएसपी ने पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
आंवला कस्बे की चौकी पर तैनात चार पुलिसकर्मी तरुण कुमार, बॉबी कुमार, कृष्ण देशवाल व दीपक कुमार शनिवार रात 12 बजे चौकी में शराब पार्टी कर रहे थे। बिशारतगंज थाने में तैनात सिपाही महेंद्र कुमार भी वहां मौजूद था। बताते हैं कि महेंद्र पहले ही शराब पीकर आया था और बाकी साथियों के संग बैठकर फिर पीने लगा।
शोर सुनकर जुटे आसपास के लोग
नशा हावी हुआ तो सिपाहियों में पहले कहासुनी और फिर मारपीट हो गई। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। हंगामा ज्यादा बढ़ा तो किसी ने अधिकारियों को सूचना दे दी। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को जानकारी मिली तो उन्होंने आंवला थाना प्रभारी को मौके पर भेजा।