Breaking News

आगरा में आरटीई प्रवेश न मिलने पर दो दिन में डीएम अंतिम चेतावनी जारी करेंगे। परिणामस्वरूप स्कूलों को कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए।

 

DM has given last chance to schools which are not giving admission under Right to Education Act in Agra

आगरा कलक्ट्रेट

विस्तार

उत्तर प्रदेश के आगरा में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत प्रवेश नहीं देने वाले स्कूलों को आखिरी मौका दिया गया है। जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने दो दिन में प्रवेश देने के निर्देश स्कूलों को दिए हैं। जिन अभिभावकों के बच्चों को अभी तक प्रवेश नहीं मिला है वो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। दो दिन के बाद स्कूलों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

 

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत जिले के सभी निजी स्कूलों को 25 प्रतिशत सीटों पर निर्बल आय वर्ग के बच्चों को प्रवेश देना होता है। ड्रा में स्कूल का नाम आने के बाद भी संचालक इन बच्चों का प्रवेश लेने में आनाकानी करते हैं। इस साल भी काफी बच्चे अभी तक प्रवेश से वंचित हैं।

 

जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने इसे नियमों का गंभीर उल्लंघन माना है। उन्होंने जिले के सभी गैर सहायतित मान्यता प्राप्त, सीबीएसई एवं आईसीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों को चयनित छात्र /छात्राओं को दो दिन में प्रवेश देने के बाद संबंधित अधिकारी कार्यालय में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

बीएसए कार्यालय में करें संपर्क

ऐसे अभिभावक जिनके बच्चों को ड्रा में चयन के बाद भी स्कूल प्रवेश नहीं दे रहे हैं वो कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए), समग्र शिक्षा अभियान, अशोक नगर एवं जिलाधिकारी कार्यालय कलक्ट्रेट में संपर्क कर आवेदन दे सकते हैं।

 

आरटीई से बाहर हैं ये स्कूल-

संविधान के अनुच्छेद 30 (1) के अंतर्गत आने वाले अग्रलिखित अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान आरटीई की जद से बाहर हैं। 

    • सेंट एंथनीज स्कूल,

 

    • सेंट क्लेयर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल आगरा कैंट

 

    • सेंट फ्रांसिस कांवेंट स्कूल

 

    • सेंट फ्रांसिस कांवेंट स्कूल सिकंदरा

 

    • सेंट जॉर्जेस कॉलेज- 3, गार्डन रोड बालूगंज

 

    • सेंट पेट्रिक्स जूनियर कॉलेज वजीरपुरा

 

    • सेंट पॉल्स चर्च कॉलेज यूनिट – 1

 

    • सेंट पीटर्स कॉलेज

 

Check Also

“गैंग बनाकर ट्रेन यात्रियों से लूट करने वाले शातिर को सजा, कानपुर में दर्ज हैं 30 से ज्यादा मुकदमे”

कानपुर में ट्रेनों में लूट और चोरी करने वाले एक कुख्यात अपराधी को अदालत ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *