अम्बेडकरनगर के जिला अस्पताल में ऑपरेशन कराने के लिए आने वाले मरीजों का बेहतर ढंग से इलाज हो सके इसके लिए जिला अस्पताल के ओटी को करीब एक करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक बनाया जा रहा है। इसके बन जाने से सर्जरी के दौरान बेहतर सुविधा मिलेगी।
.
जिला अस्पताल में जिला में प्रतिदिन औसतन 1100 मरीजों की ओपीडी होती है। इसके साथ ही रोजाना हार्निया, पथरी, बच्चेदानी समेत पांच अलग-अलग प्रकार के ऑपरेशन होते हैं। यहां आने वाले मरीजों का बेहतर ढंग से इलाज हो सके इसके लिए जिला अस्पताल के ओटी को करीब एक करोड़ की लागत से आधुनिक बनाया जा रहा है।
अत्याधुनिक मशीनें आएंगी ओटी में मशीन और अन्य उपकरण के अलावा ओटी लाइट भी बदली जा रही है। ओटी आधुनिक बन जाने से मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश ने बताया कि ऑपरेशन कक्ष का कायाकल्प हो रहा है। उसे अत्याधुनिक मशीनों व अन्य उपकरणों से लैस किया जा रहा है। इसमें करीब एक करोड़ रुपए लगेगा, इसके बन जाने से मरीजों को इसका लाभ मिलेगा।