Breaking News

महोबा में सहकारी समिति पर विवाद: किसान बोले– सचिव की मनमानी से दबंगों को मिल रही खाद – Mahoba News

महोबा: सहकारी समिति में खाद वितरण को लेकर विवाद

कबरई ब्लॉक की सुरहा साधन सहकारी समिति में खाद वितरण को लेकर विवाद सामने आया है। पिडारी गांव के किसान प्रकाश ने जिलाधिकारी को शिकायत दी है। उनका आरोप है कि समिति सचिव लक्ष्मण प्रसाद मनमानी कर रहे हैं और काला बाजारी में लिप्त हैं।

किसान का आरोप
प्रकाश का कहना है कि वह समिति का पंजीकृत सदस्य है। 12 दिन पहले सचिव ने उनकी चेक बुक जमा कराई थी और डीएपी खाद देने का आश्वासन दिया था। किसान ने हस्ताक्षर युक्त चेकबुक भी सौंप दी, लेकिन अब तक खाद नहीं मिली। कई बार समिति जाने पर भी सचिव टालमटोल करता है।

प्रभावशाली लोगों को आसानी से खाद
किसान के मुताबिक, समिति में दबंग और प्रभावशाली लोगों को तुरंत खाद उपलब्ध करा दी जाती है, जबकि गरीब किसान घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी खाली हाथ लौट जाते हैं। समय पर खाद न मिलने से फसलें प्रभावित होती हैं और किसानों को महंगे दामों पर निजी दुकानों से खाद खरीदनी पड़ती है।

किसानों को हो रहा नुकसान
खरीफ की बुवाई का समय चल रहा है, ऐसे में खाद की कमी से किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी छोटे और सीमांत किसानों को हो रही है। किसानों ने प्रशासन से समिति की जांच करने और जिम्मेदार सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

सचिव का पक्ष नहीं मिल सका
समिति सचिव लक्ष्मण प्रसाद से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। उनका पक्ष मिलने पर शामिल किया जाएगा।

Check Also

75 दिन से लापता शिक्षिका: अलीगढ़ में बीएसए के नोटिस का नहीं दिया जवाब, विभाग ने किया निलंबित

सहायक अध्यापिका चैताली वार्ष्णेय को अलीगढ़ के बेसिक शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *