Breaking News

भारी बारिश से बढ़ रही हैं मुश्किलें: पंजाब-हरियाणा रूट पर 12 ट्रेनें बंद, ट्रैक पर पानी भर गया है.

 

प्रतीकात्मक तस्वीर

विस्तार

भारी बारिश के कारण पंजाब और हरियाणा रूट से आने वाली ट्रेनों का संचालन मंगलवार को दूसरे दिन भी प्रभावित रहा। ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण 12 ट्रेनें रद्द कर दी गईं. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार को भी कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. इनमें चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट, जम्मू तवी और लखनऊ बेगमपुरा एक्सप्रेस शामिल हैं। जम्मू तवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस भी गुरुवार को रद्द रहेगी।

मंगलवार को 15098 अमरनाथ एक्सप्रेस और बेगमपुरा एक्सप्रेस जम्मू तवी से रद्द रहीं। वाराणसी से बेगमपुरा एक्सप्रेस और हावड़ा से हिमगिरी एक्सप्रेस रद्द रही। चंडीगढ़ से चंडीगढ़-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट और लखनऊ से लखनऊ-चंडीगढ़ सुपरफास्ट भी रद्द रही। आम्रपाली एक्सप्रेस को भी रेलवे ने अमृतसर से रद्द कर दिया.

 

ट्रेनों के रूट भी बदले गए

 

दिल्ली में भारी बारिश के कारण मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस को साहिबाबाद-तिलक ब्रिज के रास्ते नई दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया। अवध-असम एक्सप्रेस साहिबाबाद-नई दिल्ली-किशनगंज होते हुए लखनऊ आई। देहरादून गोरखपुर एक्सप्रेस, योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस और देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस देहरादून के बजाय हरिद्वार से लखनऊ के लिए रवाना हुईं।

Check Also

बलिया में BJP नेता की पत्नी का निधन: गृहमंत्री अमित शाह ने जताया शोक, बोले– जीवनसाथी के जाने का दर्द शब्दों से परे है – Ballia News

बलिया में भाजपा नेता पंडित राजीव उपाध्याय की पत्नी नीलम उपाध्याय का निधन 8 जून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *