फाइल फोटो
नई दिल्ली/मुंबई। महाराष्ट्र से मिली बड़ी खबर के मुताबिक, शिरडी साईं बाबा पर दिए गए एक विवादित बयान को लेकर बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मुंबई पुलिस को शिकायत दी गई है.
जी हां, शिवसेना (उद्धव गुट) के युवा सेना नेता और शिरडी साईं संस्थान के पूर्व ट्रस्टी राहुल करनाल ने अब इस संबंध में यह शिकायत दी है। इस शिकायत में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है.
मुंबई: शिवसेना (उद्धव गुट) युवा सेना के नेता राहुल कनाल ने पुलिस को पत्र लिखकर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के शिरडी साईं बाबा पर दिए गए बयान को लेकर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.
– एएनआई (@ANI) अप्रैल 4, 2023
दरअसल, हाल ही में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने साईं बाबा के बारे में कुछ ऐसा कह दिया था, जिससे न सिर्फ उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि इस बयान से महाराष्ट्र की राजनीति भी फिर से गरमा गई है.
क्या बात है
बता दें कि कुछ समय पहले आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि साई संत हो सकते हैं, फकीर हो सकते हैं, लेकिन भगवान नहीं हो सकते।
वहीं, साईं बाबा की पूजा करने के बाद भी वह कहते थे, ”दरअसल मैं बोलना नहीं चाहता क्योंकि विवाद पैदा होता है, लेकिन यह भी कहना जरूरी है कि सियार की खाल पहनकर कोई शेर नहीं बन सकता.” ” ऐसे में अगर हम शंकराचार्य जैसा गेटअप कर लें तो इससे हम शंकराचार्य नहीं बन जाएंगे। संत तो संत होते हैं और भगवान ही भगवान होते हैं।
वहीं, उनके इस बयान के बाद उद्धव गुट युवा सेना के नेता और शिरडी साईं संस्थान के पूर्व ट्रस्टी राहुल कनाल ने अपने बयान को लेकर शिकायत दी है.
Aaina Express
