Breaking News

लखनऊ: पाकिस्तान के खिलाफ मुस्लिम समुदाय का प्रदर्शन, जुमे की नमाज के बाद लगाए ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ के नारे, व्यापारियों ने अपनी दुकानें रखीं बंद – लखनऊ समाचार

 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना में 28 लोगों की जान गई। इस हमले की शिया और सुन्नी दोनों समुदायों के धर्मगुरुओं ने कड़ी निंदा की है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद नमाजियों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इसके अलावा, चौक के सर्राफा व्यापारियों ने भी विरोध स्वरूप अपनी दुकानें बंद रखीं।

लखनऊ में जुमा की नमाज में टीले वाली मस्जिद पर काली पट्टी बांधकर नमाजी पहुंचे। टीले वाली मस्जिद और इमामबाड़ा के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि ये वक्त है सरकार कड़ा कदम उठाए और आतंकियों को समाप्त करे।

पहलगाम में जो घटना हुई है इसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। यह सीधे तौर पर मानवता की हत्या है। कश्मीर जहां पर लोग अपने परिवार के साथ खुशियां मनाने गए थे।

Check Also

रायबरेली में नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान: 28 दर्जन से ज्यादा दोपहिया चालान और 24 वाहन मालिकों को नोटिस।

रायबरेली में नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान के तहत सघन जांच जारी है। अभियान 1 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *