Breaking News

सलमान खान | सलमान खान के करीबी दोस्त का निधन, श्रद्धांजलि पोस्ट से हुआ खुलासा

 

फोटो- इंस्टाग्राम

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. जहां वह अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी बातें पोस्ट करते रहते हैं। वहीं, हाल ही में सलमान खान द्वारा शेयर की गई एक पोस्ट ने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल, सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें एक महिला नजर आ रही है।

जिनके निधन पर बॉलीवुड के भाईजान ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है. इस पोस्ट में एक्टर ने महिला का नाम अडू रखा है. उन्होंने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया मेरे प्यारे अड्डू ने मुझे दिया, बड़े होकर, हमेशा तुमसे प्यार किया. शांति से रहो मेरे प्रिय अडू।

इसे भी पढ़ें

हालांकि, सलमान खान ने अपने पोस्ट में इस बात का जिक्र नहीं किया है कि अडू कौन है? लेकिन उनके पोस्ट से इतना तो साफ है कि अड्डू जो भी कोई थी सलमान खान के लिए बहुत खास थी। जिनके जाने का एक्टर को बहुत दुख है. उनका ये पोस्ट इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं सलमान खान के इस पोस्ट ने उनके फैंस को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. फैंस सोच रहे हैं कौन है ये महिला? फिलहाल एक्टर के इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई अडू को श्रद्धांजलि दे रहा है.

सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को दर्शकों का उम्मीद से कम प्यार मिला है. अभिनेता जल्द ही अपनी आगामी फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे।

 

Check Also

दीपावली से पहले एसडीएम सदर ने पटाखा गोदामों का किया निरीक्षण: सुरक्षा मानकों की जांच कर दिए सख्त निर्देश – Lakhimpur-Kheri News

लखीमपुर खीरी। दीपावली पर्व से पहले प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *