Breaking News

राममंदिर परिसर में कैनोपी का निर्माण 70% पूरा, परिसर के बाहर काम पाइलिंग तक सीमित।

 

रामलला के दर्शनार्थियों को तेज धूप और वर्षा से बचाने के लिए कैनोपी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

अयोध्या में पारा बढ़ने के साथ ही भीषण गर्मी श्रद्धालुओं को परेशान करने लगी है।इस बीच रामलला के दर्शनार्थियों को धूप एवं वर्षा से बचाने के लिए कैनोपी का निर्माण लंबा खिंच रहा है जिसके कारण कड़ी धूप में श्रद्धालुओं को परेशान होना पड़ रहा है।

.

दर असल राम मंदिर परिसर के बाहर और अंदर स्थाई तौर पर कैनोपी के निर्माण की अलग-अलग जिम्मेदारी क्रमश: एल एण्डटी व यूपीआरएनएन को दी गयी है। राम मंदिर परिसर के अंदर एल एण्ड टी के द्वारा 300 मीटर में यह निर्माण करना था।इसमें से करीब 200 कैनोपी का निर्माण पूरा करा लिया गया है।

दूसरी ओर राम मंदिर के बाहर करीब 250 मीटर लंबाई में कैनोपी का निर्माण प्राथमिक स्तर पर ही है। यहां कैनोपी को खड़ा करने के लिए अभी तक पाइलिंग कराया जा सका है। इस बारे में कहा जा रहा है कि कार्यदाई संस्था यूपीआरएनएन को साइट क्लीयर करके नहीं दी जा रही है। हर बार अलग-अलग तरह के अवरोध पैदा हो जा रहे हैं जिससे काम बीच में अटका हुआ है।

हालांकि इस समय श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं है, इसके कारण उतनी समस्या नहीं है। फिर भी भीड़ बढ़ने पर दिक्कत बढ़ सकती है।कैनोपी के निर्माण को लेकर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र और अन्य पदाधिकारी कई बार कार्य स्थल का निरीक्षण कर इसे समय से पूरा करने का निर्देश दे चुके हैं।

अयोध्या में रविवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह से ही उमस के कारण लोग घरों में रहने को मजबूर रहे। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सीताराम मिश्रा के अनुसार, न्यूनतम तापमान लगभग 27 डिग्री सेल्सियस रहा।

Check Also

दीपावली से पहले एसडीएम सदर ने पटाखा गोदामों का किया निरीक्षण: सुरक्षा मानकों की जांच कर दिए सख्त निर्देश – Lakhimpur-Kheri News

लखीमपुर खीरी। दीपावली पर्व से पहले प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *