Breaking News

CM Yogi Kanpur में: सीएम योगी के आगमन से 725 करोड़ की सौगात मिलेगी..।भाजपा पदाधिकारियों से मिलेंगे

 

Kanpur News: सीएम योगी आदित्यनाथ कुछ ही देर में चुन्नीगंज स्थित जीआईसी मैदान पहुंचेंगे। सीएम योगी सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2:30 बजे तक शहर में ही रहेंगे। इस दौरान जनसभा को संबोधित करेंगे और भाजपा पदाधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों से अलग-अलग बैठक भी करेंगे।

सीसामऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कानपुर आ रहे हैं। सीएम कुछ  ही देर में जीआईसी मैदान पहुंचेंगे। बता दें कि वो साढ़े तीन घंटे शहर में रहेंगे। इस दौरान करीब 751 करोड़ की 442 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

 

चुन्नीगंज स्थित जीआईसी मैदान में होने वाले कार्यक्रम के दौरान 8087 छात्रों को टैबलेट, एक हजार युवाओं को नियुक्ति प्रमाणपत्र और 5027 लाभार्थियों को 191 करोड़ के ऋण प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। सीएम मंच से पांच-पांच लाभार्थियों को प्रमाणपत्र सौंपेगे।

 

अन्य लाभार्थियों को अधिकारी टैबलेट और प्रमाणपत्र वितरित कराएंगे। कार्यक्रम के दौरान कुल 14114 लाभार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद सीएम भाजपा पदाधिकारियों के साथ मर्चेंट चैंबर हॉल में बैठक करेंगे। साथ ही, सरसैय्या घाट स्थित नवीन सभागार में प्रशासनिक अफसरों से भी मिलेंगे।

Check Also

लखनऊ में RBI को 24 नकली नोट मिले: 50, 100 और 2000 के नोट बरामद, मामले की जांच पुलिस को सौंपी गई।

लखनऊ में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की शाखा में नकली नोट मिलने का मामला सामने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *