Breaking News

कुंभ से चित्रकूट जा रहे श्रद्धालुओं की बस पलटी: 18 यात्री घायल, मध्य प्रदेश से प्रयागराज पहुंचे थे श्रद्धालु

 

कुंभ से चित्रकूट जा रहे श्रद्धालुओं की बस पलटी।

कौशाम्बी में कुंभ से स्नान करके चित्रकूट जा रही श्रद्धालुओं की बस पलट गई। बस में सवार 18 यात्री घायल हो गए। मध्य प्रदेश के दमोह जिले से आए श्रद्धालुओं की बस कौशांबी के कड़ा धाम थाना क्षेत्र के लेहदरी के पास पलट गई। जिससे 18 श्रद्धालु घायल हो गए।

 

घटना सुबह 4 बजे के आसपास की है। श्रद्धालु महाकुंभ स्नान और अयोध्या में दर्शन करने के बाद चित्रकूट की यात्रा पर थे। बस चालक को झपकी आने से वाहन अनियंत्रित होने की वजह से पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय ग्रामीण मदद के लिए पहुंचे। सभी घायलों को तत्काल एम्बुलेंस से कड़ा धाम अस्पताल ले जाया गया। इनमें से 12 श्रद्धालुओं की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बस में दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु सवार थे।

 

Check Also

निजीकरण के विरोध में आज बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन, देशभर से 27 लाख कर्मचारी करेंगे समर्थन – Lucknow News.

लखनऊ समेत प्रदेश में बिजली निजीकरण के खिलाफ आज बिजली कर्मी विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published.