हापुड़ विकास प्राधिकरण (एचपीडीए) ने गढ़ इलाके में अवैध प्लाटिंग और अनधिकृत निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। प्राधिकरण की टीम ने पुरानी दिल्ली रोड स्थित इंद्रा नगर के घोड़ा फार्म में गौरव और मोहम्मद शाहिद की करीब 20 हजार वर्ग मीटर की अवैध प्लाटिंग क
.
इसी कड़ी में स्याना रोड पर भूपेंद्र नर्सिंग होम के पीछे जितेंद्र यादव, अर्जुन दास और घनश्याम दास द्वारा की जा रही 16 हजार वर्ग मीटर की अवैध प्लाटिंग पर भी कार्रवाई की गई। साथ ही, स्याना रोड पर जितेंद्र यादव और हरवीर की 16 हजार वर्ग मीटर की अवैध प्लाटिंग को भी ध्वस्त किया गया। पुरानी दिल्ली रोड पर बिना मानचित्र स्वीकृति के बनाई गई शबनम की 25 वर्ग मीटर की दुकान को सील कर दिया गया।
प्राधिकरण की टीम ने करीब 20 हजार वर्ग मीटर की अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया।
एचपीडीए के प्रभारी सचिव प्रवीण गुप्ता ने स्पष्ट चेतावनी दी कि बिना मानचित्र स्वीकृति के किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न कराएं। इस कार्रवाई में प्रभारी प्रवर्तन अम्बरीष शर्मा, पीयूष जैन और देशपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। प्राधिकरण ने भविष्य में भी ऐसी अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।