Breaking News

बरेली: अपने जन्मदिन पर छात्रा को जिंदगी भर का दर्द झेलना पड़ा। ट्रेन से कटे हाथ-पैर; पढ़ें घटना की पूरी कहानी.

 

डीएम और एसएसपी ने जाना छात्रा का हाल

विस्तार

बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक शोहदे ने छात्रा को ट्रेन के आगे फेंक दिया था, जिससे उसका एक हाथ और दोनों पैर कट गए। आरोपी युवक ने छात्रा के जन्मदिन पर उसे ऐसा दर्द दिया, जिसे जिंदगीभर भुलाया नहीं जा सकता। मंगलवार को छात्रा का जन्मदिन था। उसने सहेली के घर पर केक काटा। इसके बाद अपने घर लौट रही थी। रास्ते में उसके साथ दिल दहला देने वाली वारदात हो गई।

 

घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया। एसएसपी ने सीबीगंज थाने के इंस्पेक्टर अशोक समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी विजय मौर्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसके पिता को भी जेल भेजा है। उधर छात्रा की हालत चिंताजनक है, उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

 

मंगलवार को छात्रा दूसरे गांव के एक कोचिंग सेंटर पर पढ़ने गई थी। शाम चार बजे कोचिंग छूटी थी,  साढ़े चार बजे जब वह अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने तलाश की। उसका कोई पता नहीं चला। रात नौ बजे वह गंभीर हालत में रेलवे ट्रैक पर मिली। बुधवार को पुलिस ने मौके पर जांच की। तब उसका बस्ता तो मिला, लेकिन उसकी साइकिल नहीं मिली। सीबीगंज थाने के एक बंद कमरे में अफसरों ने आरोपी से पूछताछ की। वह छात्रा की साइकिल के बारे में कुछ नहीं बता सका।

 

 

आरोपी ने कहा कि मंगलवार को छात्रा का जन्मदिन था। उसने सहेली के घर बर्थडे मनाया। आरोपी ने दावा किया कि छात्रा उसकी भी दोस्त थी। उसने छात्रा को एक घड़ी गिफ्ट दी थी। बर्थडे पार्टी से छात्रा ने उससे वीडियो कॉल पर बात की थी। आरोपी ने यह भी बताया कि छात्रा ने मोबाइल पर शाम को अपनी मां से भी बात की थी। उसने कहा था कि वह अब उन्हें नहीं मिलेगी। छात्रा की मां से बातचीत के बारे में उसे कैसे पता चला? इसका वह स्पष्ट जवाब नहीं दे सका।

Check Also

बलिया में BJP नेता की पत्नी का निधन: गृहमंत्री अमित शाह ने जताया शोक, बोले– जीवनसाथी के जाने का दर्द शब्दों से परे है – Ballia News

बलिया में भाजपा नेता पंडित राजीव उपाध्याय की पत्नी नीलम उपाध्याय का निधन 8 जून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *