Breaking News

UP बोर्ड 12वीं में लखनऊ के आयुष मौर्य ने किया टॉप: टॉप-10 में 20 छात्रों ने बनाई जगह, बाल निकुंज छावनी स्कूल के 5 स्टूडेंट्स शामिल – लखनऊ समाचार

 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया है। लखनऊ की टॉप-10 सूची में कुल 20 छात्रों ने स्थान बनाया है, जिनमें आयुष मौर्य ने पहला स्थान हासिल किया है। इस सूची में बाल निकुंज छावनी स्कूल के पांच विद्यार्थियों ने भी अपनी जगह पक्की की है। इस वर्ष लखनऊ से कुल 48,407 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था।

आयुष कुमार मौर्य ने 92.80 प्रतिशत अंक पाकर जिले में पहला स्थान पाया। हर्षिता जौहरी और दीपिका शर्मा 90.60 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान साझा किया है। वहीं तेजस मिश्र और फारिहा फातिमा 90.20 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में तीसरे स्थान पर हैं।

अविनाश शुक्ल का 90 प्रतिशत, आख्या गुप्ता 89.60, नितिन कश्यप 89.60, साहिबा आरिफ 89.40, हर्ष मौर्य 89.40, मो. अरशद 89.40, सचिन रावत 89.20, सद्दाम अली 89.20, सुहानी वर्मा 89.20, विशेष गुप्ता 89, वंशिका गुप्ता 88.80, अदीबा नाज 88.60, करिश्मा रावत 88.60, अक्षत दीक्षित 88.60, अंशिका त्रिपाठी का 88.60 प्रतिशत रिजल्ट रहा।

Check Also

यूपी में आउटसोर्स कर्मचारियों को हर महीने की 5 तारीख तक वेतन मिलेगा: CM योगी का निर्देश, मिलेंगी मेडिकल सुविधा, मातृत्व अवकाश, दुर्घटना बीमा और पेंशन जैसी सुविधाएं – उत्तर प्रदेश समाचार

  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आउटसोर्सिंग कार्मिकों की सेवा, श्रम अधिकारों एवं पारिश्रमिक की सुरक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published.