Breaking News

जहां रंग खेला जा रहा हो, वहां जाने से बचें, नमाज में करें विलंब: अलीगढ़ में शहर मुफ्ती की अपील, मस्जिदों में नमाज का समय एक घंटे बढ़ाने का सुझाव – अलीगढ़ समाचार

 

शहर मुफ्ती ने आमजनों से अपील की है कि हिंदू और मुस्लिम आपसी भाईचारे के साथ अपना-अपना त्योहार मनाए।

होली के दिन रमजान का जुमा पड़ रहा है। इस दिन मुस्लिम समाज के लोग नमाज अदा करेंगे, वहीं दूसरी ओर हिंदू धर्म से जुड़े लोग होली खेलेंगे। ऐसे में शहर मुफ्ती मोहम्मद खालिद हमीद ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है कि वह संयम और ऐहतिहाद बरतें।

.

जिन इलाकों में रंग खेला जा रहा है, वह वहां पर न जाएं। होली खत्म होने और नमाज शुरू होने का समय आसपास ही रहता है। इसलिए इस जुमे को नमाज एक घंटे बाद अदा कर लें। जिससे रंग खत्म होने के बाद वह अपने घरों से निकलें और बिना किसी विवाद के नमाज अदा करके वापस आ सकें।

जहां रंग खेला जाए, वहां न जाएं

शहर मुफ्ती ने कहा कि जिन इलाकों में ज्यादा रंग खेला जा रहा हो, वहां पर न जाएं। उस इलाके बजाय दूसरे इलाके में जाकर रंग खेल लें। होली खेलने का समय दोपहर 1 बजे तक रहता है। इसके बाद लोग रंग खेलना लगभग बंद कर देते हैं।

इसलिए जिन मस्जिदों में दोपहर 1 बजे नमाज पढ़ी जाती है, वह एक घंटे देरी से दोपहर 2 बजे तक नमाज पढ़ लें। इससे दोनों पक्षों के लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। वहीं शहर में आपसी सौहार्द और प्रेम भी बना रहेगा। इस दौरान पु़लिस और प्रशासन का भी पूरी तरह से सहयोग करें।

होली खेलने का समय भी करें कम

हिंदू समाज के लोगों से शहर मुफ्ती ने अपील की है कि जिन इलाकों में मस्जिदें हैं, वहां पर होली खेलने के समय में आधे घंटे की कटौती कर लें। होली खेलने का समय 1 बजे तक का है तो वह उसे 12:30 बजे तक कर लें। इससे समाज में आपसी प्रेम का संदेश जाएगा।

इस दौरान किसी के बहकावे में न आएं और अपने विवेक से काम करें। अगर कोई व्यक्ति किसी तरह की गड़बड़ी करने की कोशिश करता है तो उसकी जानकारी तत्काल पुलिस और क्षेत्रिय अधिकारी को दें।

Check Also

यूपी में आउटसोर्स कर्मचारियों को हर महीने की 5 तारीख तक वेतन मिलेगा: CM योगी का निर्देश, मिलेंगी मेडिकल सुविधा, मातृत्व अवकाश, दुर्घटना बीमा और पेंशन जैसी सुविधाएं – उत्तर प्रदेश समाचार

  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आउटसोर्सिंग कार्मिकों की सेवा, श्रम अधिकारों एवं पारिश्रमिक की सुरक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published.