Breaking News

सर्दी से बचें: मैनपुरी में बच्चे सहित तीन लोगों की मौत, निमोनिया और अस्थमा का बढ़ा खतरा

 

मैनपुरी में पिछले एक महीने से सर्दी जुकाम के साथ निमोनिया और अस्थमा के मरीजों की दिक्कतें बढ़ चली हैं। अस्थमा और निमोनिया से पीड़ित मरीजों की लगातार मौत भी हो रही हैं। सोमवार को जिले के अलग-अलग क्षेत्र निवासी तीन मरीजों की मौत हो गई। इनमें से एक जिला अस्पताल में ही भर्ती था। बच्चे सहित दो को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था।

सोमवार को महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल में मरीजों की सुबह से ही भीड़ देखी गई। अस्पताल की ओपीडी में 569 मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया गया। इनमें सर्दी जुकाम, निमोनिया और अस्थमा के मरीजों की संख्या अधिक थी। शहर के निकटवर्ती गांव गनेशपुर निवासी सुनीता देवी के एक माह के बच्चे को पिछले कुछ दिनों से निमोनिया की दिक्कत थी। परिजन उसका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। हालत बिगड़ने पर परिजन रविवार की रात उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शहर के मोहल्ला राजा का बाग निवासी 64 वर्षीय केदारनाथ को पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। परिजन उनका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शहर के मोहल्ला भोजपुरा निवासी 82 वर्षीय गोविंदराम को पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। रविवार को परिजन ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया यहां उपचार के दौरान सोमवार की सुबह उनकी मौत हो गई। सीएमएस डॉ. मदनलाल का कहना था कि दो मरीज मृत अवस्था में लाए गए थे, एक की उपचार के दौरान मौत हुई है।

Check Also

आजमगढ़ में 7 SDM के कार्यों में बदलाव: सगड़ी के SDM नरेंद्र गंगवार को मिला निजामाबाद का प्रभार, नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट का चार्ज – Azamgarh News

  आजमगढ़ में 7 एसडीएम के कार्यों में फेर। आजमगढ़ के डीएम नवनीत सिंह चहल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.