शासन की मंशा के अनुसार प्रदेश में अलीगढ़ सहित पांच शहरों में एटीएस ऑफिस बनकर तैयार हो गए हैं और बहुत जल्द इनके शुभारंभ होंगे। आईजी शलभ माथुर ने यहां छेरत पुलिस लाइन के पास बनकर तैयार हुए नए भवन का जायजा लिया और जल्द शुभारंभ की तारीख तय कराने के निर्देश दिए हैं
शासन के निर्देश पर अलीगढ़, सहारनपुर, बहराइच, श्रावस्ती व मेरठ में एटीएस कार्यालय खोलना तय हुआ है। इसी क्रम में अलीगढ़ में तीन मंजिला भवन बनकर तैयार हो गया है। अब तक एटीएस की स्थानीय यूनिट पुरानी पुलिस लाइन में एक कमरे में बैठकर संचालित होती है। मगर अब नए भवन में शिफ्ट होगी। आईजी शलभ माथुर ने भी इस भवन का निरीक्षण कर जरूरी तैयारियों पर चर्चा की। आईजी ने बताया कि जल्द तारीख तय कर इस भवन का शुभारंभ कराया जाएगा। इसमें पूरा कार्यालय संचालित होगा।