तस्वीर: @sharmaswati77
नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश से आ रही बड़ी खबर के मुताबिक खतरनाक माफिया अतीक (अतीक अहमद) के बेटे असद (असद) और शूटर गुलाम की लाशें अब प्रयागराज पहुंच गई हैं. और आज दोनों को प्रयागराज में दफनाया जाएगा. बता दें कि आज असद के शव को घर ले जाने के बजाय सीधे कब्रिस्तान ले जाया गया. और आज कब्रिस्तान में कड़ी सुरक्षा है। कब्रिस्तान के अंदर अतीक के करीबी रिश्तेदारों को ही जाने दिया जा रहा है। बाकी स्थानीय लोगों को पुलिस ने बाहर ही रोक दिया है.
असद का शव शनिवार सुबह आने के कारण प्रयागराज में अतीक के चकिया स्थित उनके घर के बाहर एहतियात के तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। साथ ही बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मी भी हैं। मालूम हो कि बीते शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे दोनों के शवों को झांसी से पुलिस सुरक्षा में प्रयागराज भेजा गया था. यहां दोनों के रिश्तेदार साथ हैं। दरअसल, दोनों को एसटीएफ ने बीते गुरुवार को झांसी में एनकाउंटर में मार गिराया था.
#घड़ी उत्तर प्रदेश: माफिया से नेता बने अतीक अहमद के बेटे असद के पार्थिव शरीर को प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान लाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
असद और उसके सहयोगी गुलाम को 12 अप्रैल को यूपी एसटीएफ ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था। pic.twitter.com/2d2mEsFQyi
– एएनआई (@ANI) अप्रैल 15, 2023
उधर, अतीक ने शुक्रवार को रिमांड मजिस्ट्रेट से बेटे असद के जनाजे में शामिल होने की गुहार लगाई, लेकिन छुट्टी होने की वजह से कोर्ट ने इनकार कर दिया. अब मामले की सुनवाई आज शनिवार को सीजेएम कोर्ट में होनी है. पुलिस और एजेंसियों को अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के आने की सूचना मिली थी. ऐसे में सूत्रों की जानकारी के मुताबिक बेटे असद का शव पहुंचने पर शाइस्ता परवीन के भी आने की उम्मीद है. लेकिन अब शव को सीधे कब्रिस्तान ले जाने की संभावना कम है।