Breaking News

BHU-UG में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू: NTA ने जारी किया नोटिफिकेशन, 22 मार्च तक करें आवेदन, मई में होगी परीक्षा

 

बीएचयू में यूजी में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। अभ्यर्थी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी पोर्टल पर आवेदन कर रहे हैं। एनटीए की ओर से सीयूईटी यूजी में 22 मार्च तक आवेदन की तिथि तय की गई है। प्रवेश परीक्षा मई में कराने का निर्णय लिया

.

24-26 तक संशोधन करने का मिलेगा मौका

फॉर्म में संशोधन के लिए 24 से 26 मार्च तक तीन दिन का समय दिया गया है। इससे छात्रों को काफी हद तक सहूलियत होगी। कई बार फॉर्म भरने समय छात्रों से गलती हो जाती है। इसमें सुधार का समय मिलने से आवेदन निरस्त नहीं होंगे।

आनलाइन होगा आवेदन

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए एनटीए की ओर से ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म में सुधार के साथ ही प्रवेश परीक्षा की तिथि भी घोषित की गई है। इसमें पीजी में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जबकि यूजी की प्रक्रिया अभी चल रही है।

NTA कराएगा परीक्षा

बीएचयू में हर साल यूजी, पीजी को मिलाकर पांच लाख से अधिक आवेदन आते हैं। इस बार एक मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और अभ्यर्थी अपने पसंद के पाठ्यक्रमों में आवेदन कर रहे हैं। एनटीए की ओर से 22 मार्च तक आवेदन करने को कहा गया है।

Check Also

मऊ में 1247 स्थानों पर जलेंगी होलिकाएं: 158 संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा, भद्राकाल रात 10:37 बजे तक – मऊ समाचार

  मऊ में 1247 स्थानों पर जलेगी होलिका। मऊ में होली के अवसर पर गुरुवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.