Breaking News

एमएलसी चुनाव की तैयारियों पर भाजपा पश्चिम क्षेत्र की बैठक: मेरठ में आज जुटेंगे सभी बड़े नेता, प्रदेश अध्यक्ष भी रहेंगे मौजूद

मेरठ में भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम क्षेत्र की बड़ी बैठक शनिवार को होने जा रही है। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी शामिल होंगे। यह बैठक आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और शिक्षक स्नातक एमएलसी चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित की जा रही है।

चुनाव की तैयारियों की समीक्षा मेरठ स्थित इवाया बैंक्वेट में की जाएगी। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, एमएलसी सुभाष यदुवंशी, प्रदेश महामंत्री अमर पाल मौर्य और क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसौदिया शामिल होंगे। इसके अलावा पश्चिम क्षेत्र के केंद्र और प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, मेयर और जिला पंचायत अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और अन्य पदाधिकारी एमएलसी चुनाव व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेंगे।

बैठक में मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल के सभी 14 जिलों के पार्टी जिलाध्यक्ष, प्रदेश व क्षेत्रीय पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक की व्यवस्थाओं का निरीक्षण महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, महामंत्री अरविंद गुप्ता मारवाड़ी, महेश बाली, कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल और उपाध्यक्ष रवीश अग्रवाल द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान बैठक की व्यवस्था, बैठने की योजना, स्वागत व मार्गदर्शन समिति, पार्किंग, मंच संचालन और अन्य प्रशासनिक तैयारियों की गहन समीक्षा की गई।

Check Also

डीडीयू जंक्शन पर यात्री के पास से बरामद हुआ भारी कैश: पश्चिम बंगाल निवासी से मिले 35.60 लाख रुपए, आयकर विभाग की पूछताछ जारी

डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने गुरुवार की सुबह एक संदिग्ध …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *