Breaking News

Aligarh समाचार: यूपी बार काउंसिल ने 21 दिसंबर को अलीगढ़ बार चुनाव में पर्यवेक्षक नियुक्त किए

 

Voting for The Aligarh Bar Elections on December 21

बार चुनाव

अलीगढ़ जिले की सबसे प्रतिष्ठापूर्ण बार दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन के चुनाव की 12 दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया होगी। इस चुनाव के लिए स्थानीय स्तर पर बार पदाधिकारियों ने निर्वाचन अधिकारी तय कर दिए हैं, जबकि शिकायत का संज्ञान लेते हुए यूपी बार काउंसिल ने पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। साथ में पूरी चुनाव प्रक्रिया सीसीटीवी निगरानी में कराने के लिए कहा गया है।

इस चुनाव के लिए 12 दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया होगी। नामांकन 13 दिसंबर को भी होंगे। दोनों दिन कचहरी बार सभागार में दोपहर 12 से शाम चार बजे तक नामांकन दाखिल होंगे। 14 दिसंबर को नामांकन प्रपत्रों की जांच होगी। 15 दिसंबर को सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक प्रपत्र वापस लिए जाएंगे। इसी दिन शाम चार बजे वैध नामांकन प्रपत्रों की सूची प्रकाशित होगी। 21 दिसंबर को कलेक्ट्रेट परिसर में सुबह साढ़े आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। अगले दिन 22 दिसंबर को मतगणना होगी। इसके लिए दीवानी में तैयारियां जोरों पर हैं। दावेदारों के स्तर से अपनी अपनी तैयारियां की जा रही हैं।

इस चुनाव के लिए बार अध्यक्ष संतोष वशिष्ठ ने एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन नर सिंह पाल के निर्देश पर विनोद कुमार शर्मा को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ में अध्यक्ष पद पर तैयारी कर रहे अनूप कौशिक की अनियमितता व पक्षपात की संभावना संबंधी शिकायत का उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के अध्यक्ष शिवकिशोर गौड़ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने इस चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य अरुण कुमार त्रिपाठी व प्रदीप कुमार सिंह को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। साथ ही चुनाव सीसीटीवी की निगरानी में कराने को कहा है।

Check Also

प्रयागराज में 980 करोड़ की लागत से एलिवेटेड ब्रिज निर्माणाधीन, शहर के जाम से मिलेगी बड़ी राहत

प्रयागराज में लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से एक सिक्स लेन एलिवेटेड ब्रिज का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *