Breaking News

Aligarh News: एक ही रात में चार घरों से लाखो के गहने चोरी, लोगों में पुलिस का गुस्सा

 

गांव नगला फकीरा में घर में हुई चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान
– फोटो : संवाद

विस्तार

अलीगढ़ में गोंडा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गावों से चोर एक ही रात में चार घरों से लाखों रुपये के जेवर व नकदी चोरी कर ले गए। गांव नगला फकीरा और गिलहटा में चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया। बृहस्पतिवार सुबह पीड़ितों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। चोरी की घटनाओं के लेकर क्षेत्र के लोगों में पुलिस के खिलाफ रोष पनप रहा है।

गांव नगला फकीरा निवासी राकेश कुमार का परिवार बुधवार रात दस बजे खाना खाकर नीचे बरामदे में सो गया। ऊपर के कमरों का ताला लगा हुआ था। रात में चोर घर में घुस आए। कमरों का ताला तोड़कर अलमारी से जेवर चोरी कर ले गए। बृहस्पतिवार सुबह राकेश की पत्नी कमरों में सफाई करने पहुंची देखा ताले टूटे हुए थे। सामान बिखरा पड़ता था। अलमारी में रखे जेवर गायब थे। राकेश ने बताया कि चोर चार अंगूठी, चार सोने की चूड़ी, दो मंगलसूत्र, एक जंजीर आदि सहित पांच हजार रुपये चोरी कर ले गए।

थोड़ी देर बाद राकेश के पड़ोसी चंद्रपाल सिंह के यहां भी चोरी की सूचना मिली। चन्द्रपाल ने बताया कि चोर दो जंजीर, दो कोंधनी, दो अंगूठी, दस हजार रुपये अन्य चांदी का सामान चुराकर ले गए हैं। वहीं, गांव गिलहटा से भंवर सिंह व मुकेश के घर से चोर 11 अंगूठी, दो मंगलसूत्र, एक जंजीर, छह सोने की चूड़ी, कुंडल, पायल, कोंधनी, बिछुआ सहित 2500 रुपये चोरी कर ले गए। एक ही रात में चार चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में पुलिस के खिलाफ रोष पनप रहा है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस छानबीन में जुट गई है।

Check Also

बलिया में BJP नेता की पत्नी का निधन: गृहमंत्री अमित शाह ने जताया शोक, बोले– जीवनसाथी के जाने का दर्द शब्दों से परे है – Ballia News

बलिया में भाजपा नेता पंडित राजीव उपाध्याय की पत्नी नीलम उपाध्याय का निधन 8 जून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *