अलीगढ़ शहर में अवैध कोचिंग सेंटरों पर रोक लगाने एवं वहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से हो रही लूट एवं उत्पीड़न और अनियमिताओं को लेकर 18 जनवरी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में जमकर हंगामा किया। इस दौरान वे एडीएम सिटी के कार्यालय में पहुंच गए और नारेबाजी एवं प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए। करीब तीन घंटे तक हंगामा होता रहा। डीआईओएस एवं एसीएम द्वितीय के नेतृत्व में एक टीम जांच के लिए निकली एवं तीन कोचिंग सेंटरों पर ताला जड़ देने की कार्रवाई कर दी। तब कहीं जाकर कार्यकर्ता धरने से हटे। प्रदर्शन को लेकर वादकारियों एवं अधिवक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
एबीवीपी कार्यकर्ता विभाग संयोजक विश्वेंद्र के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि 30 नवंबर 2023 को अवैध कोचिंग सेंटरों पर हो रहे छात्रों के उत्पीड़न एवं अवैध वसूली के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था। इसके लिए एसीएम द्वितीय संजय मिश्रा के नेतृत्व में एक पांच सदस्यीय टीम भी गठित की गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि एसीएम एवं डीआईओएस कोचिंग सेंटरों के संचालकों से मिल गए हैं और जानबूझकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं के हंगामे एवं आरोपों को लेकर एसीएम द्वितीय एवं डीआईओएस को बुलाया गया। कार्यकर्ताओं की डीआईओएस सर्वदानंद से तीखी नोकझोंक हो गई। कार्यकर्ताओं ने डीआईओएस को कह दिया कि यदि कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई न हुई तो वे सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर शिकायत करेंगे। महानगर मंत्री शैलेंद्र प्रजापति, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अंकुर शर्मा ने कहा कि अवैध कोचिंग सेंटर में क्षमता से अधिक विद्यार्थियों को बिठाया जा रहा है। निशुल्क पार्किंग, फर्जी प्रचार, 100 प्रतिशत चयन के नाम पर गांव देहात से आने वाले विद्यार्थियों को गुमराह किया जा रहा है। मनमाने तरीके से फीस वसूली जा रही है।
एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट एवं एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने डीआईओएस एवं एसीएम द्वितीय को कोचिंग सेंटर संचालकों की एक सूची थमाते हुए कार्रवाई के लिए भेज दिया। टीम ने सेंटर प्वाइंट स्थित कटारा डिफेंस एकेडमी, चाणक्य अकादमी समेत तीन कोचिंग सेंटर पर जांच पड़ताल के बाद ताला ठोक दिया। तब कहीं कार्यकर्ता शांत हुए और एडीएम सिटी कार्यालय से हटे। एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि तीन कोचिंग सेंटरों पर मिली अनियमिताओं के आरोप में उनमें ताला डाल दिया गया है। संचालकों को सभी दस्तावेजों के साथ तलब किया गया है। अन्य कोचिंग सेंटरों की भी जांच की जा रही है।
इस अवसर पर छात्र नेता अमित गोस्वामी, जय यादव, तनिष्क कुमार, महानगर सहमंत्री चिराग भारद्वाज, चिराग सक्सेना, रिया नायक, पुरान, विपिन शर्मा, तेजस, अभय मिश्रा, सूरज, त्रिदेव, निखिल, ओमप्रकाश, देवेश, रितिक, लवकुश, कार्तिक, विकास, हर्षित हिंदू आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।