Breaking News

Aligarh समाचार: मजदूर के घर में आग लगी, जिसमें तीन बकरियां और अन्य सामान जल गए.

 

थाना क्षेत्र के गांव शाहगढ़ में 3 मार्च की रात एक मजदूर के घर में अचानक आग लग गई। आग में जल कर मजदूर की तीन बकरियों सहित हजारों रुपए की नकदी व अन्य सामान राख हो गया। गांव शाहगढ़ निवासी पीड़ित मुन्ना लाल पुत्र हुकमसिंह ने बताया है कि वह गांव में मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चों की गुजर बसर करता है।

3 मार्च की रात समय करीब साढ़े आठ बजे वह परिजनों के साथ घर में सो रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात कारण से उसके घर में अचानक आग लग गई। जिससे अफरातफरी मच गई। परिवार के सभी लोगों शोर मचाते हुए घर से बाहर निकल आए। ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयत्न किया पर काबू नहीं पा सके। इसी बीच घर में रखे पंद्रह हजार रुपए व तीन बकरी समेत अन्य घरेलू सामान जलाकर राख हो गये।

Check Also

आजमगढ़ में 7 SDM के कार्यों में बदलाव: सगड़ी के SDM नरेंद्र गंगवार को मिला निजामाबाद का प्रभार, नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट का चार्ज – Azamgarh News

  आजमगढ़ में 7 एसडीएम के कार्यों में फेर। आजमगढ़ के डीएम नवनीत सिंह चहल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.