Breaking News

आगरा मेट्रो अपडेट: आगरा कैंट से दीवानी चौराहा तक बनेगा प्रायोरिटी कॉरिडोर, UPMRC ने बदली रणनीति, अब MG रोड पर एक साथ हो रहा काम | Agra News

आगरा मेट्रो अपडेट: दूसरे कॉरिडोर की कार्ययोजना में बदलाव, MG रोड पर एकसाथ चल रहा निर्माण कार्य

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) ने आगरा मेट्रो के दूसरे कॉरिडोर के निर्माण को लेकर अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव किया है। पहले योजना थी कि MG रोड पर अलग-अलग हिस्सों में यानी पैच वर्क के रूप में काम किया जाएगा, ताकि यातायात बाधित न हो। लेकिन अब इस व्यस्त मार्ग पर एक साथ निर्माण कार्य किया जा रहा है।

आगरा कैंट से दीवानी चौराहा तक बनेगा नया प्रायोरिटी कॉरिडोर

दूसरे कॉरिडोर के तहत आगरा कैंट से भगवान टॉकीज तक बैरिकेडिंग कर दी गई है, जिसमें सबसे बड़ा हिस्सा MG रोड पर आता है। प्रतापपुरा से साईं का तकिया चौराहा तक तीन पिलर भी खड़े किए जा चुके हैं। यह बदलाव इसलिए किया गया है ताकि एक ही बार में तेजी से काम पूरा किया जा सके।

अब इसे भी प्रायोरिटी कॉरिडोर में शामिल किया गया है, जैसे पहले कॉरिडोर में ताज ईस्ट गेट से मन:कामेश्वर मंदिर तक मेट्रो का संचालन शुरू हुआ था। इसी तरह अब दूसरे कॉरिडोर में आगरा कैंट से दीवानी चौराहा तक प्राथमिकता के आधार पर मेट्रो चलाई जा सकती है, जबकि बाकी हिस्सों में निर्माण कार्य जारी रहेगा।

दूसरे कॉरिडोर के प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन, सदर बाजार, प्रतापपुरा, कलक्ट्रेट, आगरा कॉलेज, हरीपर्वत, संजय प्लेस, एमजी रोड, सुल्तानगंज की पुलिया, कमला नगर, रामबाग, फाउंड्री नगर, गल्ला मंडी और कालिंदी विहार।

Check Also

जौनपुर में 14 हजार कुंतल से ज्यादा भूसा संग्रहित: भूसा दान अभियान रहा सफल, डीएम ने दानदाताओं को किया सम्मानित – Jaunpur News

  जौनपुर में 14 हजार कुंतल से अधिक भूसा संग्रहित किया गया। जौनपुर में निराश्रित …

Leave a Reply

Your email address will not be published.