Breaking News

लखनऊ में अग्निवीर भर्ती की शुरुआत आज से: सेना के एएमसी स्टेडियम में भर्ती रैली शुरू, 13 दिनों में 10 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल – लखनऊ न्यूज़।

 

लखनऊ में आज से अग्निवीर भर्ती रैली का हुआ आगाज

लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली का आगाज से हो गया। सुबह तड़के ही सैन्य छावनी के आर्मी मेडिकल कौर (AMC) स्टेडियम में इसकी शुरूआत हुई। यह रैली 10 से 22 जनवरी तक चलेगी। इसमें करीब 10 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।

.

कुल 4 ट्रेड में भर्ती हो रही। इनमें अग्निवीर जीडी, तकनीकी, कार्यालय सहायक और ट्रेड्समैन शामिल है। अभ्यर्थियों को स्टेडियम में सुबह प्रवेश दिया गया। रात दो बजे छावनी स्थित एएमसी स्टेडियम गेट पर पर अभ्यर्थियों को रिपोर्ट करना होगा।

यूपी के इन 13 जिलों के अभ्यर्थी हो रहे शामिल

लखनऊ, बाराचंकी, गोंडा, औरैया,चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोवा, हमीरपुर, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर व फतेहपुर के अभ्यर्थी शामिल होंगे।

एडमिट कार्ड जांच कर मिली एंट्री

जांच-पड़ताल के बाद एंट्री दी जाएगी। अभ्यर्थियों को भर्ती कार्यालय की ओर से जारी एडमिट कार्ड सहित सभी दस्तावेज, आधार, पैन साथ लेकर आना होगा। एएमसी स्टेडियम के बाहर अभ्यर्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई

Check Also

गर्मी में बेकाबू हुए जानवर: एक महीने में कुत्ते, बिल्ली और बंदरों ने 12 हजार लोगों को काटा, स्थिति और बिगड़ने की आशंका – बुलंदशहर न्यूज।

  बुलंदशहर में बढ़ते तापमान के साथ आवारा और पालतू जानवरों के हमले तेज हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published.