Breaking News

यूपी में चार और कांवड़ियों की जान चली गई: सहारनपुर में करंट लगने से दो लोग मर गए, बिजनौर में दो लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में दो जगहों पर हुए हादसों में चार और कांवड़ियों की मौत हो गई। सहारपुर में करंट लगने से दो कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि बिजनौर में निराश्रित पशु से टकराकर बाइक सवार पीलीभीत के दो कांवड़ियों की जान चली गई।

जानकारी के अनुसार, हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कैथल के गांव सिवन निवासी दो युवा कांवड़ियों की करंट लगने से मृत्यु हो गई। बताया जाता है की घटना रात्रि 2:00 बजे की है। मृतक ट्रैक्टर ट्रॉली से वापस आ रहे थे, अनजाने में रुड़की पंचकूला नेशनल हाईवे पर सहारनपुर के सरसावा के नजदीक कच्चे रास्ते पर उतर गए।

ट्रॉली में लगा लोहे का पाइप नलकूप के बिजली की के तारों से टकरा गया। जिससे ट्रॉली में करंट आ गया। ट्रॉली में बैठे लोगों को करंट का झटका लगा। जो दो युवक ट्रॉली से बाहर जमीन पर खड़े थे, वो करंट की अर्थिंग मिलने पर झुलस गए। जानकारी मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। दोनों को उठाकर मेडिकल कॉलेज ले गई। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के नाम कुलदीप पुत्र शानूराम, लखन पुत्र सुरेश बताए जा रहे हैं।

 

 

निराश्रित पशु से टकराकर बाइक सवार पीलीभीत के दो कांवड़ियों की मौत

 

उधर, राष्ट्रीय राजमार्ग 734 पर स्थित बिजनौर रेहड़ थाने के गांव राजनगर के पास निराश्रित पशु से टकराकर हरिद्वार से गंगाजल लाने जा रहे बाइक सवार दो शिवभक्त की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ ने सीएचसी पहुंचकर घायल का हाल जाना।

 

Check Also

बलिया में BJP नेता की पत्नी का निधन: गृहमंत्री अमित शाह ने जताया शोक, बोले– जीवनसाथी के जाने का दर्द शब्दों से परे है – Ballia News

बलिया में भाजपा नेता पंडित राजीव उपाध्याय की पत्नी नीलम उपाध्याय का निधन 8 जून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *