Breaking News

Kanpur: डीजीपी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए जब पुलिस प्रताड़ना से आजिज युवक की हत्या का मामला शासन को पहुंचा

 

कानपुर में चकरपुर मंडी चौकी प्रभारी और सिपाही पर प्रताड़ना का आरोप लगा सुनील कुमार प्रजापति के जान देने का मामला शासन तक पहुंच गया है। डीजीपी ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से पूरे मामले की जानकारी लेने के साथ ही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उधर, घटना के बाद से फरार आरोपी पुलिसकर्मियों का अभी तक सुराग नहीं लगा है। दोनों के मोबाइल लगातार बंद जा रहे हैं। वहीं पुलिस सबूत इकट्ठा करने में जुटी है।

सुनील का मोबाइल फोन फोरेंसिक लैब भेजने के साथ ही जल्द से जल्द रिपोर्ट मांगी गई है। सचेंडी कस्बा निवासी सुनील कुमार राजपूत ने दो वीडियो बनाकर फेसबुक एकाउंट में अपलोड किए थे। इसमें उसने चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार यादव और सिपाही अजय कुमार यादव पर रुपये छीन लेने, मुफ्त में सब्जी ले जाने और मारपीट करने का आरोप लगाया था। इसके बाद सोमवार रात उसने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को युवक के मोबाइल से काफी डाटा मिला है। एक पुराने वीडियो को लेकर भी जांच की जा रही है जो जनवरी 2024 का बताया जा रहा है। इधर, एसीपी पनकी टीबी सिंह ने मामले में विभागीय जांच शुरू कर दी है। सचेंडी में तैनात कुछ पुलिस कर्मियों को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है।

Check Also

प्रयागराज में 980 करोड़ की लागत से एलिवेटेड ब्रिज निर्माणाधीन, शहर के जाम से मिलेगी बड़ी राहत

प्रयागराज में लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से एक सिक्स लेन एलिवेटेड ब्रिज का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *