Breaking News

Lok Sabha Election: शाहजहांपुर में मतदान के बीच सपा ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है और इस मुद्दे पर चुनाव आयोग से शिकायत की है।

 

शाहजहांपुर लोकसभा सीट के लिए मतदान जारी है। मतदान के दौरान पुलिस पर वोटरों को मतदान से रोकने और अभद्रता करने का आरोप लगा है। सपा के प्रदेश कार्यालय से एक्स पर शिकायत कर चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की गई। मदनापुर थाना के गांव नन्यूरा गांव में पुलिस द्वारा वोटरों को रोकने और अभद्रता करने की शिकायत सामने आई थी।

सपा ने एक्स कर बताया कि कटरा विधानसभा की ग्राम नन्यूरा में बूथ संख्या 368 पर पुलिस लोगों को वोट डालने से रोक रही है। समाजवादी पार्टी के अधिकृत एक्स हैंडल से इलेक्शन कमीशन और डीएम शाहजहांपुर को शिकायत कर संज्ञान लेने की अपील की गई। सीओ तिलहर प्रयांक जैन ने बताया कि सुबह सूचना मिलने पर मदनापुर के थाना प्रभारी को मौके पर भेजा था। इस तरह का कोई मामला नहीं है। वहां पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।

सपा ने ददरौल में बूथ संख्या 430 पर भाजपा प्रत्याशी के भाई पर प्रचार कर मतदान प्रभावित करने का भी आरोप लगाया। इसके साथ ही पुवायां में बूथ संख्या 122 पर भाजपा के लोगों द्वारा मतदाताओं पर भाजपा को वोट देने के लिए दबाव बनाए जाने का आरोप लगाया। वहीं पुलिस का कहना है कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से कराया जा रहा है।

Check Also

‘महाकुंभ में काशी आने वालों का करें स्वागत’: शहर मुफ्ती अब्दुल बातिन नोमानी का मुसलमानों को संदेश; कहा – दोनों तरफ से हो प्यार और मोहब्बत का इजहार – Varanasi News

  ‘महाकुंभ हो या सवानी सोमवार हर बार हिंदू भाई काशी आते हैं और मुस्लिम …

Leave a Reply

Your email address will not be published.