Breaking News

UP: अमेठी में बदलाव देखकर इस सीट पर भी बसपा काडर की धड़कन बढ़ी, दो चर्चित चेहरे टिकट के लिए संघर्ष कर रहे हैं

 

समाजवादी पार्टी सुल्तानपुर में अपना प्रत्याशी एक बार बदल चुकी है। पार्टी के भीतर चल रहे टकराव के बीच कुछ कद्दावर बसपा से टिकट की जुगत में लग गए हैं। वे इस दावे के साथ अपना पक्ष रख रहे हैं कि बसपा मुख्य मुकाबले की पार्टी बन जाएगी।

भीतरखाने चल रही इस सुगबुगाहट के बीच जिस तरह से अमेठी में बसपा ने प्रत्याशी बदला है, उससे सुल्तानपुर काडर की सांसें भी चढ़ गई हैं। भाजपा ने मौजूदा सांसद का टिकट भले ही लंबे समय तक होल्ड रखा था, किंतु टिकट का एलान होने के बाद पूरी पार्टी एकजुट होकर चुनाव में जुटी हुई है।

हालांकि पार्टी में छिटपुट नाराजगी भी थी, लेकिन जिला नेतृत्व का मानना है कि सभी को मना लिया गया है। सपा का प्रत्याशी पहले ही घोषित था, ऐसे में सपा-भाजपा के बीच कड़े मुकाबले के आसार थे, लेकिन गुटबाजी के चलते सपा ने प्रत्याशी बदल दिया। इससे पार्टी में मची उथलपुथल अभी खत्म नहीं हुई है।

इस बीच जिले में चुनाव लड़ने के इच्छुक दो चर्चित चेहरे बसपा नेतृत्व के संपर्क में बताए जा रहे हैं। उनका दावा है कि चुनाव लड़ने से बसपा का सामाजिक समीकरण मजबूत होगा। इससे सपा की ओर जाता दिख रहा मुस्लिम वोट बैंक बसपा की ओर आएगा। हालांकि बसपा की ओर से अभी तक इस बात का कहीं कोई संकेत नहीं है।

Check Also

बिजली गुल होने पर अधिकारियों को देना होगा जवाब: एक घंटे से ज्यादा कटौती पर मांगा जाएगा स्पष्टीकरण, उपभोक्ताओं को जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए मिलेगी।

पॉवर कॉर्पोरेशन ने गर्मी की शुरुआत में ही बिजली कटौती को लेकर कड़े कदम उठाए …

Leave a Reply

Your email address will not be published.