Breaking News

सरयू नदी में तीन दोस्त डूबे: मौत की खबर सुनकर घर-घर में कोहराम मच गया, परिजनों ने कहा, “भगवान…तुमपे से विश्वास उठ गया।”

 

 

कानपुर से अयोध्या राम मंदिर दर्शन करने गए छह नाबालिग दोस्तों में से तीन नदी में स्नान के दौरान डूब गए। हादसे की खबर से बर्रा आई ब्लॉक स्थित उनके घरों में कोहराम मच गया। डूबने वालों में बीएससी के छात्र शुभम उर्फ रवि मिश्रा, हर्षित अवस्थी और प्रांशु के परिजन मानने को ही तैयार नहीं कि उनके बच्चे डूब गए हैं। परिजन आनन-फानन में अयोध्या के लिए रवाना हो गए।

एक दिन पहले ही तीनों अपने मोहल्ले में रहने वाले तीन अन्य साथियों अमन, कृष्ण सहगल और तनिष्क पाल अयोध्या पहुंचे। शनिवार को राम मंदिर के दर्शन करने के बाद रविवार सुबह करीब आठ बजे सभी सरयू नदी में स्नान के लिए पहुंचे। नदी में उतरने से पहले सभी ने एक साथ सेल्फी ली। शुभम व अन्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट भी डाली।

तनिष्क ने वीडियो कॉल कर अपनी मां रानी व भाई से बात कर बताया कि नहाने के बाद सभी कानपुर के लिए निकलेंगे। किसी को नहीं पता था कि ये उनकी आखिरी कॉल है। बच्चों की मौत की सूचना के बाद जहां एक ओर सभी छह बच्चों के परिजन अयोध्या की ओर दौड़ पड़े। वहीं, तीनों मृत बच्चों के घरों में चीख पुकार मच गई। परिजन अपने नसीब और ईश्वर को कोसते रहे।

Check Also

लखनऊ में राइफल से हादसा, होटल कारोबारी की मौत: कार में बैठते ही चली गोली, जबड़ा उड़ा; ड्राइवर हिरासत में – लखनऊ समाचार

  लखनऊ के बिजनौर-गौरी रोड पर सोमवार शाम एक होटल व्यवसायी की गोली लगने से …

Leave a Reply

Your email address will not be published.