Breaking News

Aligarh: स्टेशन तिराहे पर चली जेसीबी ने अतिक्रमण का सामना किया, भवन मालिकों ने कर्मचारियों को भर्ती करके निर्माण को ध्वस्त कर दिया

अलीगढ़ महानगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे दिन भी नगर निगम की जेसीबी ने स्टेशन तिराहे पर अतिक्रमण को ढहा दिया। इस दौरान नगर निगम टीम से दुकानदारों की नोकझोंक भी हुई। कुछ दुकान स्वामियों ने स्थायी अतिक्रमण को मजदूर लगवाकर हटवा दिया। 

सेंटर प्वाइंट को जोड़ने वाले मार्ग पर यातायात और जल निकासी को प्रभावी बनाने के लिए वर्ष 2019 में स्थायी अतिक्रमण को चिन्हित करने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटने वालों के विरुद्ध 9 जनवरी को कार्रवाई की गई। सहायक नगर आयोग ठाकुर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में नगर निगम की जेसीबी ने स्थायी अतिक्रमण ध्वस्त कराए। स्टेशन के सामने से अटल चौक को जाने वाले तिराहे पर रोशनी होटल स्वामी द्वारा अतिक्रमण न हटाने को लेकर सहायक नगर आयुक्त से नोकझोंक की गई।

नगर निगम संपत्ति विभाग की टीम ने पैमाइश कर रोशनी होटल के स्वामी को स्थायी अतिक्रमण हटाने के लिए कहा, इस पर नोकझोंक हो गई। सहायक नगर आयुक्त ने नाले के ऊपर अवैध अतिक्रमण तीन शेड आदि को ध्वस्त कर दिया। अभियान के दौरान स्टेशन रोड से मीनाक्षी पुल को जाने वाले मार्ग पर नाले के ऊपर अवैध स्लैब लोहे के पायदान आदि को ध्वस्त किया गया। दोबारा अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गई। गैलेक्सी होटल सहित कई भवन स्वामियों ने खुद मजदूर लगाकर अपने अतिक्रमण को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है।

इस दौरान रोशनी होटल, फूलचंद स्टोर, अग्रवाल कोको स्टोर, रवल पान भंडार, रामलाल हलवाई मैनेजर, एवन चिकन बिरयानी, हरिशंकर जननल स्टोर, फैजल कचौड़ी भंडार, रफीक होटल, सोनू ढाबा, रामू ढाबा, भारतीय मजदूर संघ कार्यालय, रंजीत होटल, जय हिंद हेयर कटिंग सैलून, रोशनी लाइट इंडिया, जुगनू होटल, बीके सुलिया होटल, अनमोल मिठाई के बाहर स्थायी अतिक्रमण को हटा दिया गया। ं

Check Also

नगर निगम में बजट को लेकर कार्यकारिणी की बैठक: कई पार्षद रहे गैरहाजिर, पार्षद निधि न बढ़ाने पर नाराजगी, बजट को बताया ‘काला बजट’ – Lucknow News

  नगर निगम में 2025-26 के बजट को लेकर कार्यकारिणी समिति की बैठक होनीहै। पार्षदों …

Leave a Reply

Your email address will not be published.