टेंट सिटी
गंगा पार रेती पर बसने वाली टेंट सिटी मामले की सुनवाई आज होगी। राष्ट्रीय हरित अधिकरण की प्रधान पीठ की चार सदस्यीय बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। इस पर बड़ा फैसला आ सकता है। पिछली सुनवाई में गंगा नदी के तल में टेंट सिटी बसाने पर एनजीटी ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए कहा था कि नदी तल में टेंट सिटी नहीं बस सकती है।
30 नवंबर को होने वाली सुनवाई में एनजीटी के चेयरमैन न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव, न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल, न्यायमूर्ति अरुण कुमार त्यागी एवं विशेषज्ञ सदस्य डाॅ. ए सेंथिल वेल की चार सदस्यीय पीठ होगी। याचिकाकर्ता की तरफ से अधिवक्ता सौरभ तिवारी बहस करेंगे। अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने बताया कि एनजीटी ने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, दोनों टेंट कंपनियों व वाराणसी विकास प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को जवाब दाखिल करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया था।