Breaking News

मोहनलालगंज: डेंगू पॉजिटिव होने के बाद पीजीआई में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखे गए युवक की मौत हो गई

 

A man died during treatment sufferring from Dengue in Mohanlalganj.

सांकेतिक तस्वीर

मोहनलालगंज के सिसेंडी में बुखार से अस्पताल में भर्ती तीन दिन पहले एक महिला की मौत के बाद मंगलवार की रात को एक युवक की भी मौत हो गई। इसके पहले दहियर गांव में बुखार से एक बुजुर्ग की भी मौत हो चुकी है।

सिसेंडी के प्रमोद उर्फ कुंवर मिश्रा को दस दिन पहले बुखार आने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर खून की जांच मे डेंगू एनएस वन पॉजिटिव पाया गया था। निजी अस्पताल में हालत बिगड़ने पर कुंवर को पीजीआई में भर्ती कराया गया। जहां पर हालत बिगड़ने पर उसे वेंटीलेटर सपोर्ट में रखा गया था।

 

मंगलवार की रात कुंवर की मौत हो गई जिसके बाद शव लेकर परिजन सिसेंडी चले आए। सिसेंडी में कुंवर के परिवार में अन्य नौ लोग समेत गांव में दर्जनों लोग भी बुखार से पीड़ित हैं। जिसमें कई लोग डेंगू पॉजिटिव पाए गए उन्हें निजी अस्पतालों मे भर्ती कर कराया जा रहा है।

Check Also

आगरा में गलन भरी ठंड के साथ कोहरा, साल की आखिरी सुबह के बाद शाम को फिर बिगड़ सकता है मौसम

  2025 की आखिरी सुबह यानि बुधवार सुबह आगरा में भयंकर ठंड रही। शीतलहर और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *