Breaking News

अलीगढ़ : पहलवानों के दो गुटों के बीच लाठी-डंडों से हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गये, मुकदमा दर्ज किया गया।

 

Two wrestler groups fight with sticks

एफआईआर।

अलीगढ़ महानगर के देहलीगेट क्षेत्र के ख्वाजा चौक में हरदुआगंज के दंगल में हुए विवाद के बाद दो पहलवान गुटों में मारपीट हो गई। इस दौरान जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें तीन लोग जख्मी हो गए। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

 

बताया गया है कि ख्वाजा चौक निवासी डिब्बा उर्फ शाकिर पहलवान दो दिन पहले हरदुआगंज दंगल में गया था। वहां साथी पहलवान से उसका विवाद हो गया। उस समय वहां कुछ लोगों ने विवाद शांत करा दिया। मगर मोहल्ले में आकर फिर से दोनों के बीच टशनबाजी हो गई। दोनों में मारपीट के दौरान मारपीट के बीच लाठी डंडे चल गए।

इस झगड़े में डिब्बा उर्फ शाकिर पहलवान, भाई आरिफ समेत तीन लोग घायल हो गए। इनमें से एक घायल को दिल्ली ले जाया गया है। मामले में पुलिस ने बिलाल सहित नौ पर मुकदमा दर्ज किया है। इंंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

Check Also

अमरोहा में सहायक प्रोफेसर के गायब होने का मामला, ब्रजघाट से संदिग्ध हालत में बाइक मिली; पुलिस टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है।

  अमरोहा के गजरौला इलाके से श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर आकाश भारद्वाज शुक्रवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *