Breaking News

प्रदूषण खत्म: हस्तिनापुर से दिख रहे हैं उत्तराखंड के पहाड़, AQI 50 से नीचे, दो महीने में मेरठ की हवा सबसे साफ

 

No Pollution: Uttarakhand Mountains visible from Hastinapur, AQI reachs fifty, Meerut air is cleanest

हस्तिनापुर से दिख रहे उत्तराखंड के पहाड़

विस्तार

सामान्य दिनों में असामान्य रहने वाला मेरठ का प्रदूषण इस समय कम है। बारिश ने मेरठ की हवा को शुद्ध कर दिया है। इसका असर यह है कि हस्तिनापुर से उत्तराखंड के पहाड़ भी दिखाई देने लगे हैं। 300 से 400 तक पहुंचने वाला एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 50 से नीचे आ गया है। अगस्त और सितंबर में पिछले पांच सालों में इस बार एक्यूआई सबसे कम है।

 

वैसे तो प्रदूषित शहरों में देश में मेरठ का स्थान तीसरे नंबर पर आता है। यहां पर प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों पर गौर करें तो अगस्त और सितंबर में मेरठ की हवा स्वच्छ हो गई है।

रविवार शाम जैसे ही बारिश बंद हुई तो आसमान में इंद्रधनुष दिखाई दिया। मौसम पूरी तरह साफ होने के कारण खादर क्षेत्र के गांव तारापुर, फाजलपुर, नगली गजरौली आदि से उत्तराखंड के पहाड़ों का मनोरम दृश्य दिखाई दिया। लोगों ने छतों पर चढ़कर इस दृश्य को अपने मोबाइल में कैद किया।

 

Check Also

पडरौना रेलवे क्रॉसिंग आज से बंद: अंडरपास निर्माण के चलते सुबह 6 से शाम 4 बजे तक यातायात डायवर्ट

कुशीनगर के पडरौना शहर में रेलवे समपार संख्या 68-B पर अंडरपास निर्माण का अंतिम चरण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *