तस्वीरः सोशल मीडिया
नई दिल्ली/मुंबई। महाराष्ट्र से आ रही बड़ी खबर के मुताबिक, अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के सबसे करीबी लोगों में से एक और उसके फाइनेंस हैंडलर संतोष महादेव सावंत उर्फ अबू सावंत को केंद्रीय एजेंसियों और मुंबई ने गिरफ्तार कर लिया है. क्राइम ब्रांच के एक बड़े संयुक्त अभियान के बाद उसे मुंबई डिपोर्ट कर दिया गया है।
मालूम हो कि सावंत के खिलाफ मुंबई क्राइम ब्रांच के साथ-साथ सीबीआई ने भी मामला दर्ज किया है, इसलिए अब क्राइम ब्रांच का कहना है कि पहले सीबीआई सावंत को हिरासत में लेगी. जानकारी के मुताबिक, सावंत सिंगापुर में रहता था, वह छोटा राजन के लिए भी होटल कारोबारी के भेष में काम कर रहा था.
मिली खबर के मुताबिक सावंत पिछले 22 साल से राजन गैंग से जुड़ा हुआ है. इस सावंत को छोटा राजन के सबसे करीबी लोगों में से एक कहा जाता था। वह डीके राव के बाद गिरोह में सावंत नंबर दो था और जब 2000 में छोटा राजन पर हमला हुआ, तो उसके करीबी दोस्तों जैसे रवि पुजारी, हेमंत पुजारी, बंटी पांडे संतोष और विजय शेट्टी एजाज लकड़ा वाला ने भी उसे छोड़ दिया, लेकिन सावंत, जो कोशिश कर रहा था अंडरवर्ल्ड में पैठ बनाने के लिए राजन के साथ-साथ डीके राव के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे। जिसके कारण सावंत जल्द ही राजन के करीब हो गए।
इतना ही नहीं, जानकारी के मुताबिक उन पर मुख्य रूप से जबरन वसूली जैसे संगीन आरोप हैं और उन पर मकोका के तहत भी मामला है. उनका मुख्य काम मुंबई समेत देश में अपना टारगेट सेट करना, उनसे संपर्क करना, डराना-धमकाना और प्रोटेक्शन मनी वसूलना था। इतना ही नहीं, जब गिरोह के सदस्य पकड़े गए, तो उनकी जमानत की व्यवस्था करना और राजन के निवेश को भी संभालना सावंत पर निर्भर था।