Breaking News

यूपी समाचार | केशव प्रसाद मौर्य : सरकार किसानों का हर मोड़ पर साथ दे रही है।

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस सभागार अलीगढ़ में जिले के पुलिस, प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों के साथ कानून एवं विकास कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अलीगढ़ का अपना विशेष स्थान और पहचान है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश को औद्योगिक राज्य के रूप में अपनी पहचान बनानी चाहिए। उद्योग लगने से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को गति देने के लिए जनप्रतिनिधियों की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए, बल्कि उन्हें विभिन्न बैठकों में आमंत्रित कर उनके बहुमूल्य सुझाव लेकर विकास कार्यों को गति देनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि सरकार हर कदम पर किसानों के साथ खड़ी है, अन्नदाता, किसानों की कोई भी समस्या लंबित नहीं रहनी चाहिए। राज्य सरकार ने किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए एक अप्रैल से किसानों को नलकूप की बिजली नि:शुल्क उपलब्ध कराने का प्रावधान किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य वीवीआईपी को बैठक में लिये गये निर्णयों की अनुपालना रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी इसे गंभीरता से लें और एक सप्ताह के भीतर ऐसी बैठकों में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करें.

यह निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं

स्मार्ट सिटी की समीक्षा के दौरान नगर आयुक्त अमित असेरी ने कहा कि 38 में से 16 कार्य पूर्ण हो चुके हैं, जिस पर उन्होंने विकास कार्यों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. संभागायुक्त ने स्मार्ट सिटी के कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में युद्ध स्तर पर कार्य करवाते हुए निर्धारित समयावधि में जून माह तक कार्य पूर्ण करना है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्मार्ट सिटी के लक्ष्य को साकार करने के लिए गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. उन्होंने अलीगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार किये जा रहे मास्टर प्लान-2031 में अलीगढ़ के सुनियोजित विकास एवं औद्योगिक भविष्य को ध्यान में रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिये और कहा कि यदि किसी विभाग या अधिकारी को कोई परेशानी हो तो उससे वन टू टू बात करें. एक। संवादहीनता की स्थिति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने गभाना व तालानगरी क्षेत्र में भू-उपयोग परिवर्तन में आ रही समस्याओं का अंतरविभागीय समन्वय से समाधान करने के निर्देश दिए ताकि अलीगढ की औद्योगिक विरासत का अधिक से अधिक लाभ आम लोगों को मिल सके.

इसे भी पढ़ें

स्टेडियम की सुविधाओं में सुधार किया जाए

डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी से पूछा कि वे मौजूदा स्टाफ की सेवाओं और संसाधनों से संतुष्ट हैं, इस पर उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की भारी कमी है. जिस पर उन्होंने स्थानीय स्तर पर विज्ञापन निकालकर चिकित्सा सेवाओं को सुचारु रूप से चलाने के निर्देश जारी किये. जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि आयुष्मान कार्डधारियों को इलाज कराने में जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। हालांकि आयुष्मान कार्ड में 54 प्रतिशत प्रगति हुई है, जिसे युद्ध स्तर पर कार्य कराकर पूरा किया जाएगा। निशानेबाजी में राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि स्टेडियम की व्यवस्थाएं सुधारी जाएं ताकि हमारे युवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना हुनर ​​दिखा सकें. इस दौरान संभागायुक्त ने बताया कि अच्छी शूटिंग रेंज है, जिसे नई खेल नीति में शामिल कर विकास कार्य कराने के निर्देश दिये गये.

डिप्टी सीएम ने वेंडिंग जोन की तारीफ की

पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा के दौरान नगर आयुक्त ने बताया कि जिले में 28 हजार को लाभान्वित किया जा चुका है, जिसमें से 24 हजार को प्रथम किस्त तथा 141 को तृतीय किस्त का ऋण दिया जा चुका है. योजनान्तर्गत हितग्राहियों की संख्या में जिला प्रदेश में प्रथम व देश में द्वितीय स्थान पर है। डिप्टी सीएम ने जीटी रोड पर विकसित वेंडिंग जोन की भी तारीफ की। पीएम किसान सम्मान निधि की समीक्षा में जिला कृषि पदाधिकारी अभिनंदन सिंह ने कहा कि 3.10 लाख किसानों का भूलेख मार्किंग किया जा चुका है, 55 हजार के आंकड़ों का सत्यापन होना बाकी है. जिस पर उपमुख्यमंत्री ने समय सीमा निर्धारित करते हुए कहा कि किसानों से संबंधित कोई भी समस्या लंबित नहीं रहनी चाहिए. गौ-आश्रय स्थलों की समीक्षा में सीवीओ बीपी सिंह ने बताया कि जिले में 182 गौशालाएं संचालित हैं. प्रतिदिन अभियान चलाते हुए इन पर बेसहारा गायों को भेजा जाता है। इस पर उपमुख्यमंत्री ने किसानों व पशुपालकों को प्रेरित करने व जागरूक करने के निर्देश दिए कि बेसहारा गायों को गौशाला में ही छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाए.

गोलचक्कर को अतिक्रमण मुक्त करें

जिलाधिकारी ने बताया कि मवेशियों के रख-रखाव के लिए प्रत्येक गांव से एक ट्रॉली भूसा एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है, विगत वर्षों में भी जिले के कई दानदाताओं ने बड़ी मात्रा में भूसा दान किया था. इस पर डिप्टी सीएम ने अतिक्रमण मुक्त चारागाह भूमि व गोलचक्कर अभियान चलाकर भूमि को गौशाला से जोड़ने के निर्देश दिए. स्वामित्व योजना की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि ड्रोन सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर हितग्राहियों को आवास वितरण किया जा रहा है।

आंगनबाड़ी केंद्र देखकर भावुक हुए डिप्टी सीएम

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के अथक प्रयास से केकेकेके देवी ट्रस्ट परिसर में संचालित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया. जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने उपमुख्यमंत्री को बताया कि 6 माह पूर्व यह भवन अतिक्रमणकारियों व भू-माफियाओं के कब्जे में था. उपमुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में अतिक्रमित भवन को चिन्हित कर खाली कराने की कार्रवाई की गई, जिसका परिणाम आज सबके सामने है. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य केकेकेके देवी ट्रस्ट परिसर के विशाल आकार और भाव-भंगिमा को देखकर जिलाधिकारी की तारीफ करते नहीं थके। उन्होंने कहा कि इस तरह के सार्थक प्रयास हर जिले में करने की जरूरत है। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाते हुए बहुमूल्य भवन को सार्वजनिक उपयोग में ला दिया है, इसकी जितनी तारीफ की जाए कम है।

 

Check Also

बिजली गुल होने पर अधिकारियों को देना होगा जवाब: एक घंटे से ज्यादा कटौती पर मांगा जाएगा स्पष्टीकरण, उपभोक्ताओं को जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए मिलेगी।

पॉवर कॉर्पोरेशन ने गर्मी की शुरुआत में ही बिजली कटौती को लेकर कड़े कदम उठाए …

Leave a Reply

Your email address will not be published.