Breaking News

यूपी न्यूज के मुताबिक, केशव प्रसाद मौर्य कहते हैं, हर मुद्दे को संबोधित किया जाएगा।

 

लखनऊ: अखिल भारतीय प्रधान संगठन, उ0प्र0 प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर कुछ समस्याएं बताईं तथा कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। उपमुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि हर समस्या का नियमानुसार हर संभव समाधान किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल ने कानपुर देहात जिले के प्रधानों के डोंगल के कथित दुरूपयोग से संबंधित मामले को सॉलिड एंड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट फेज-2 के तहत रखा और कुछ मांगें भी रखीं.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सभी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और हर संभव समाधान निकाला जाएगा. लक्ष्य बुंदेलखंड जन सेवा समिति ने भी मनरेगा योजना की शिकायत हमीरपुर के मौदहा विकासखंड की ग्राम पंचायत गढ़ा में की, उपमुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को मामले की जांच कराने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें

उपमुख्यमंत्री ने यह अपील ग्राम प्रधानों से की

उपमुख्यमंत्री मौर्य ने प्रधानों से गांवों के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन में अपना अहम योगदान देने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रमुख गांवों के चहुंमुखी एवं बहुआयामी विकास के लिए चल रही योजनाओं पर नजर रखें और स्थानीय जरूरतों एवं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अपने गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए ठोस एवं प्रभावी कार्ययोजना बनाएं। इसका क्रियान्वयन भी आपसी समन्वय एवं सामंजस्य बनाकर किया जाए। उपमुख्यमंत्री मौर्य ने कहा कि गांवों के विकास से ही प्रदेश और देश का विकास होगा। उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रत्येक शुक्रवार को प्रत्येक विकासखण्ड की दो ग्राम पंचायतों में आयोजित की जा रही ग्राम चौपालों के आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लें और जनप्रतिनिधि के रूप में अपना सामाजिक योगदान भी दें.

 

Check Also

बलिया में BJP नेता की पत्नी का निधन: गृहमंत्री अमित शाह ने जताया शोक, बोले– जीवनसाथी के जाने का दर्द शब्दों से परे है – Ballia News

बलिया में भाजपा नेता पंडित राजीव उपाध्याय की पत्नी नीलम उपाध्याय का निधन 8 जून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *